पटनाः राजधानी पटना सहित बिहार के सभी जिलों में ठंड का कहर जारी है. पटना के चिड़ियाघर में सैकड़ों जानवरों को ठंड से बचाने को लेकर उद्यान प्रशासन ने जानवरों के केज में हीटर का प्रबंध किया है. साथ ही बड़े जानवरों के बाड़े में पुआल लगा दिया गया. कई जानवरों के केज को पुआल से ढंक दिया गया है. जिससे ठंडी हवा प्रवेश ना कर सके.
खानपान पर विशेष नजर
जानवरों के खानपान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ठंड ज्यादा होने के बावजूद रविवार को काफी भीड़ चिड़ियाघर में रही. छुट्टी का दिन होने के कारण काफी पर्यटक पटना चिड़ियाघर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर
सभी जानवरों को केज से निकाला गया बाहर
उद्यान प्रशासन ने ठंड होने के बावजूद दर्शकों को निराश नहीं किया. सभी जानवरों को केज से बाहर निकाला गया. पटना जू में सांप घर हो या मछली घर, सभी में हीटर की व्यवस्था की गई है. वैसे बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पक्षियों के केज के पास लगातार रसायन का छिड़काव भी किया जा रहा है. साथ ही जानवरों के खाने में अदरक, शहद और गुड़ की मात्रा भी मिलाकर दी जा रही है. जिससे जानवरों पर ठंड का असर नहीं हो.