पटना : यूं तो पिछले कई सालों से पटना को स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप किया जा रहा है. लेकिन अब तक राजधानी पटना के कई इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. पटना के सगुना मोड़ के पास लेखा नगर निवासी इन दिनों जलजमाव की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये है कि पूरे मोहल्ले में घुटने भर से ज्यादा पानी जमा है. जिस कारण स्थानीय लोगों को आए दिन समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है.
लेखा नगर निवासी कृष्णा कुमार ने बताया कि यह हर साल की समस्या है. बरसात शुरू होते ही सड़क पर एक से 2 फीट तक पानी जमा हो जाता है. ऐसी स्थिति दिसंबर तक बरकरार रहती है. स्थानीय युवक आशीष मोहन ने बताया कि पिछले साल हम लोगों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन से समस्या को दूर करने की गुहार लगाए थे. लेकिन जलजमाव की समस्या को दूर करने का अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया.
जलजमाव की समस्या से आजिज स्थानीय
ड्यूटी पर जा रहे युवक आशीष ने बताया कि पूरे मोहल्ले की यही स्थिति है. यहां स्थित सभी सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हैं. पानी के निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है. जबकि इसी एरिया में ग्रेटर पटना बसाया जा रहा है. रोजाना ऑफिस जाने के क्रम में जलजमाव की समस्या से दो चार होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बाइक का साइलेंसर पानी में डूब जाने के कारण गाड़ियां भी बहुत खराब होती हैं.