ETV Bharat / state

बिहार के किसान कृषि उत्पाद विदेश भेज सकें, इसके लिए दिया प्रशिक्षण - कृषि उत्पादों का निर्यात

राजधानी पटना में कृषि विभाग ने किसानों को अपने उत्पादों के निर्यात के लिए प्रशिक्षण शिविर एवं सेमिनार का आयोजन किया. कार्यक्रम में विभागीय सचिव ने कहा किसान अपना उत्पाद बाहर भेजें, इसमें विभाग की ओर से मदद की जाएगी.

प्रशिक्षण शिविर में प्रधान सचिव व अन्य अधिकारी
प्रशिक्षण शिविर में प्रधान सचिव व अन्य अधिकारी
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:19 PM IST

पटना : कृषि विभाग ने किसानों के उत्पाद के निर्यात ( agricultural products export)को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शिविर एवं सेमिनार (Training Camps and Seminars) का आयोजन किया. कृषि भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभाग के प्रधान सचिव एन श्रवण सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस प्रशिक्षण शिविर में पटना जिले के 80 किसानों ने भाग लिया, जिन्हें बताया गया कि किस तरह से वे अपने उत्पाद को दूसरे देश तक भेज सकते हैं. इस दौरान कृषि विभाग की ओर से बनाए गए पोर्टल की भी जानकारी दी गई. जिससे ऑनलाइन माध्यम से ही किसान अपने उत्पाद को किसी दूसरे देश को निर्यात कर सकते हैं.

सुदृढ़ किए जा रहे हैं बाजार के परिसर : इस दौरान विभाग के प्रधान सचिव एन श्रवणने कहा कि बिहार सरकार बहुत पहले ही कृषि विभाग की ओर से एक मार्केटिंग सेल का गठन कर चुकी है, जिसके जरिए किसान अपने उत्पाद को बाजार तक भेज सकते हैं. साथ ही बिहार में जितने भी बाजार प्रांगण हैं उसको भी सुदृढ़ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल ही कहा था कि बिहार में जितने बाजार समिति के प्रांगण है उसकी मरम्मत कराई जाए. इसको लेकर 2700 करोड़ की योजना पर कृषि विभाग काम कर रहा है. अभी तक 12 बाजार के प्रांगण बनाए जा चुके हैं. हम चाहते हैं कि किसान जो यहां उत्पादन करें, उसके लिए बड़ा बाजार हो. कहीं भी उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. वह अपने उत्पाद को राज्य में भी भेज सकते हैं और देश के बाहर भी भेजें. इसे लेकर कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- पटना में उद्यानिक उत्पाद बिक्री केंद्र का शुभारंभ, कृषि मंत्री बोले- ऑर्गेनिक खेती करें किसान

ऑनलाइन माध्यम से विदेश भेज सकते हैं अपने उत्पाद: आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हम लोगों ने किसानों को बताया है कि किस तरह से ऑनलाइन माध्यम से अपने उत्पाद विदेश में भी भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसान अगर उत्पाद को विदेश में बेचना चाहते हैं और किसी भी तरह की परेशानी होती है तो विभागीय अधिकारी उन्हें इसके लिए सहायता करेंगे. इसको लेकर कृषि विभाग ने किसानों को जो कुछ बताया है, उसके अनुरूप काम करना होगा. उन्होंने कहा कि आज यह प्रशिक्षण शिविर और सेमिनार पटना में हुआ है, अगले महीने दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, गया में भी इस तरह का सेमिनार कर किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे कि किसान अपने उत्पाद को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश तक भेज सकेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से किसानों को अच्छी इनकम होगी. विभाग का लक्ष्य पहले से रहा है कि किसानों की आय दोगुनी की जाए. उसी कड़ी में कृषि विभाग ने कृषि उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ें :- गोपालगंज: एकदिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, कई योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

पटना : कृषि विभाग ने किसानों के उत्पाद के निर्यात ( agricultural products export)को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शिविर एवं सेमिनार (Training Camps and Seminars) का आयोजन किया. कृषि भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभाग के प्रधान सचिव एन श्रवण सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस प्रशिक्षण शिविर में पटना जिले के 80 किसानों ने भाग लिया, जिन्हें बताया गया कि किस तरह से वे अपने उत्पाद को दूसरे देश तक भेज सकते हैं. इस दौरान कृषि विभाग की ओर से बनाए गए पोर्टल की भी जानकारी दी गई. जिससे ऑनलाइन माध्यम से ही किसान अपने उत्पाद को किसी दूसरे देश को निर्यात कर सकते हैं.

सुदृढ़ किए जा रहे हैं बाजार के परिसर : इस दौरान विभाग के प्रधान सचिव एन श्रवणने कहा कि बिहार सरकार बहुत पहले ही कृषि विभाग की ओर से एक मार्केटिंग सेल का गठन कर चुकी है, जिसके जरिए किसान अपने उत्पाद को बाजार तक भेज सकते हैं. साथ ही बिहार में जितने भी बाजार प्रांगण हैं उसको भी सुदृढ़ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल ही कहा था कि बिहार में जितने बाजार समिति के प्रांगण है उसकी मरम्मत कराई जाए. इसको लेकर 2700 करोड़ की योजना पर कृषि विभाग काम कर रहा है. अभी तक 12 बाजार के प्रांगण बनाए जा चुके हैं. हम चाहते हैं कि किसान जो यहां उत्पादन करें, उसके लिए बड़ा बाजार हो. कहीं भी उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. वह अपने उत्पाद को राज्य में भी भेज सकते हैं और देश के बाहर भी भेजें. इसे लेकर कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- पटना में उद्यानिक उत्पाद बिक्री केंद्र का शुभारंभ, कृषि मंत्री बोले- ऑर्गेनिक खेती करें किसान

ऑनलाइन माध्यम से विदेश भेज सकते हैं अपने उत्पाद: आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हम लोगों ने किसानों को बताया है कि किस तरह से ऑनलाइन माध्यम से अपने उत्पाद विदेश में भी भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसान अगर उत्पाद को विदेश में बेचना चाहते हैं और किसी भी तरह की परेशानी होती है तो विभागीय अधिकारी उन्हें इसके लिए सहायता करेंगे. इसको लेकर कृषि विभाग ने किसानों को जो कुछ बताया है, उसके अनुरूप काम करना होगा. उन्होंने कहा कि आज यह प्रशिक्षण शिविर और सेमिनार पटना में हुआ है, अगले महीने दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, गया में भी इस तरह का सेमिनार कर किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे कि किसान अपने उत्पाद को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश तक भेज सकेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से किसानों को अच्छी इनकम होगी. विभाग का लक्ष्य पहले से रहा है कि किसानों की आय दोगुनी की जाए. उसी कड़ी में कृषि विभाग ने कृषि उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ें :- गोपालगंज: एकदिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, कई योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.