पटना: भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को पटना आ रहे हैं. इसे देखते हुए राजधानी के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडे ने इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार को अशोक राजपथ में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
उपराष्ट्रपति के साइंस कॉलेज से लौटने तक वाहन कारगिल चौक से दाहिने मुड़कर बाकरगंज रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड से भट्टाचार्य रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर निकलेंगे.
कैसा होगा परिचालन?
ट्रैफिक एसपी ने यह भी बताया कि पटना विश्वविद्यालय और पीएमसीएच के कर्मचारियों को सभा स्थल पर परिचय पत्र दिखाकर ही जाने दिया जाएगा. उपराष्ट्रपति के आगमन के समय कुछ देर के लिए सभा स्थल के आसपास ट्रैफिक रोकी जाएगी. उसके बाद सामान्य परिचालन पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया है. वहीं, इस दौरान गायघाट से अशोक राजपथ आने वाली गाड़ियां गांधी चौक से बायें मुड़कर निचले रोड होते हुए भिखना पहाड़ी, मछुआ टोली से होते हुए बारी पक्ष की ओर जाएंगी. आगे बढ़कर वाहन रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड से पुरानी बाईपास की ओर जा सकते हैं.
सुबह 8 बजे से नियम लागू
एसपी ने यह भी बताया कि रविवार की सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभा स्थल और उसके आसपास के इलाकों में वाहन पार्किंग पर पूर्णत रोक लगाई गई है. एयरपोर्ट से पटेल गोलंबर, राजेंद्र चौक, राजधानी वाटिका, नवीन सचिवालय मोड़, डाक बंगला चौराहा, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रन पार्क और कारगिल चौक का ट्रॉफिक अशोक राजपथ होते हुए साइंस कॉलेज की तरफ बढ़ेगा.