पटना : डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देने के लिए भारतीय डाक विभाग ने दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना (Deendayal Sparsh Scholarship Scheme) शुरू की है. इस योजना के तहत डाक टिकट संग्रह में रुचि रखने वाले 6वीं से 9वीं कक्षा तक के छात्रों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की छात्रवृत्ति (Scholarship for class 6th to 9th) दी जाती है. ताकि डाक टिकटों में उनकी रुचि और इस क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा सके.इस योजना के तहत बिहार डाक मंडल (Bihar Postal Circle) की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है कि इच्छुक छात्र- छात्राएं अपने आवेदन डाक अधीक्षक कार्यालय में 29 अगस्त तक जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-अब आप पोस्टमैन से भी जमा करवा सकेंगे बिजली का बिल, जानें पूरी प्रक्रिया
जो छात्र आवेदन देंगे उनको 25 सितंबर को टेस्ट देना होगा. इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, संस्कृति, राष्ट्रीयता इन तमाम चीजों पर 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. कक्षा 6 से लेकर 9 वीं तक के छात्रों में 10-10 छात्रों को छात्रवृत्ति देने की योजना है, यानी जो छात्र दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं उन बच्चों को परीक्षा से गुजरना होगा और परीक्षा में पास होने के बाद ही उन छात्रों को प्रतिमाह 500 रुपये दिए जाएंगे. सबसे खास बात है कि जो छात्र- छात्रा आवेदन देंगे, उनका भारत में मान्यता प्राप्त विद्यालय का विद्यार्थी होना आवश्यक है.
इसके साथ ही विद्यालय में Philately (डाक टिकट अध्ययन) क्लब होना चाहिए और उम्मीदवार क्लब का सदस्य होना चाहिए. इसके साथ उम्मीदवार का शैक्षणिक रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए. छात्रवृत्ति में इस बात का ध्यान रखा गया है कि विगत अंतिम परीक्षा में कम से कम 60 फीसद अंक अथवा समकक्ष ग्रेड प्वाइंट प्राप्त किए हो. इसमें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 फीसद की छूट दी जाती है.
ये भी पढ़ें :-पूरे देश में भक्त कहीं भी मंगा सकेंगे पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम लड्डू