पटनाः राजधानी में कोटा के छात्रों को वापस लाने के लिए पीयू छात्र संघ अध्यक्ष मनीष कुमार और उनके साथी धरना पर बैठे थे. पीरबहोर थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर छात्र संघ अध्यक्ष और अन्य छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हो गई.
छात्रों को वापस लाने की मांग
संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बिहार से बाहर कोटा में कई छात्र फंसे हुए हैं. उनके साथ मारपीट की जा रही है और उन्हें खाने पीने की भी काफी दिक्कत हो रही है. फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है. छात्रों को वापस लाने की मांग को लेकर आज हम लोग पटना विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन
बता दें कि कोटा में बिहार के लगभग सैकड़ों छात्र फंसे हुए हैं. जो रोजाना सरकार से वीडियो के माध्यम से घर वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन सरकार लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन को लेकर उन्हें अभी वापस लाने से मना कर रही है.