पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा में सबसे पहला सवाल बिहार की राजधानी पटना के रविंद्र बालिका +2 स्कूल की छात्रा प्रियंका ने किया. छात्रा ने प्रधानमंत्री से पूछा कि मेरे घर में सभी लोगों अच्छे नंबर लेकर आए हैं, मुझ पर भी वही दबाव है...इस स्ट्रेस को कैसे कम करूं, इस सवाल के जवाब में पीएम सर ने कहा कि परिवार के लोगों की अपेक्षा स्वाभाविक है, लेकिन अगर परिवार के लोग सोशल स्टेटस के कारण कर रहे हैं तो ये गलत है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में भी छात्रों ने PM के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को देखा, प्रधानमंत्री के टिप्स को बताया उपयोग
"पटना से प्रियंका कुमारी, मैं रविन्द्र बालिका+2 की छात्रा हूं. मेरे घर में सभी लोग अच्छे नंबर लेकर आए हैं मुझ पर भी वही दबाव है...इस स्ट्रेस को कैसे कम करूं" - प्रियंका कुमारी, छात्रा, रविंद्र बालिका स्कूल पटना
"परिवार के लोगों की अपेक्षा स्वाभाविक है. अगर परिवार के लोग सोशल स्टेट्स के कारण कर रहे हैं तो ये गलत है. मां-बाप आपकी क्षमता को जानने के बाद और सोशल स्टेट्स के कारण ये दवाब आता है. हमें दबावों से दबना चाहिए क्या? आप अपने भीतर देखें और अपेक्षाओं को अपने साथ खुद को जोड़िए. जैसे आप एक्टिविटी में फोकस रहते हैं तो आप उस अपेक्षाओं को पूरा करेंगे. जैसे खेल के मैदान में क्रिकेटर ऑडिएंस के दबाव में नहीं खेलता है"- नरेंद्र मोदी, पीएम
पीएम ने क्रिकेट मैदान का दिया उदाहरणः प्रधानमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा- 'जैसे क्रिकेट के मैदान में चारों ओर से ऑडियंस चौका- छक्का बोलते रहते हैं, तो क्या खिलाड़ी उनके हिसाब से खेलता है, क्या वो अपनी क्षमता और अपनी समझ से खेलता है, वैसे ही आप लोगों को भी समझना होगा आप अपनी क्षमता के हिसाब से खुद को पहचानिए'.
38 लाख विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरणः पीएम नरेंद्र मोदी की इस चर्चा में शामिल होने के लिए पूरे देश से 38 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. इस कार्यक्रम में पटना के बच्चे (Patna student participate in Pariksha Pe Charcha) भी शामिल होंगे, जो पीएम के सामने परीक्षा को लेकर अपनी बातों को रखेंगे. 'परीक्षा पे चर्चा' के तहत बातचीत का ये छठा संस्करण है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले इस बार 15 लाख अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है.
पटना के बच्चे भी कार्यक्रम में शामिलः पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में जुड़ेंगे. बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल और डीएवी बीएसईबी में परीक्षा की चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा, जो 11 बजे से शुरू हो जाएगा. बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में बिहार के पूर्व मंत्री और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन और डीएवी बीएसईबी में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी बच्चों के बीच मौजूद रहेंगे.
पीएम बच्चों को बताते हैं परीक्षा से जुड़े टिप्सः आपको बता दें कि प्रधानमंत्री हर साल इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के बीच आकर उनसे बात करते हैं. जहां वो परीक्षा में तनाव के मुद्दों से जुड़े कई सवालों पर बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं और उनके सुझावों को सुनते हैं. ये कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी स्थित तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा. जहां अन्य राज्यों के बच्चे ऑनलाइन इस चर्चा में जुड़ेंगे, जबकी दिल्ली के करीब 200 स्कूल टीचर और स्टूडेंट्स इस इवेंट में सशरीर शामिल होंगे.