ETV Bharat / state

पान मसाला कारोबारी लूटकांड: SSP बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी - पान कारोबारी से 15 लाख की लूट

पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से पान मसाला कारोबारी से 15 लाख रूपये लूटकांड मामले में एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उपेन्द्र कुमार शर्मा
उपेन्द्र कुमार शर्मा
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:40 PM IST

पटनाः पटना सिटी इलाके के मालसलामी थाना (Malsalami Police Station) क्षेत्र में पान मसाला कारोबारी से 15 लाख रूपये लूटकांड पर पटना एसएसपी (Patna SSP Upendra Kumar Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लूट में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- पटना पुलिस को खुली चुनौती, थाने से महज 20 मीटर दूर कारोबारी को मारी गोली, 15 लाख रुपये लूटे

घटना के 24 से अधिक घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पहले तो थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी, और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इधर पुलिस के हाथ के हाथ अब तक खाली है. हालांकि पटना एसएसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

देखें वीडियो

बता दें कि पटना सिटी इलाके के मालसलामी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर मंसूरगंज सराय के पास सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने सिगरेट व पान मसाला कारोबारी राजेश कालिया को गोली मार घायल कर पंद्रह लाख लूटकर फरार हो गए थे. इसके बाद घायल कारोबारी को ऑटो से एनएमसीएच ले जाया गया था. इस घटना की सूचना के तुरंत बाद डीएसपी अमित शरण ने अस्पताल पहुंचकर खुद मामले की जानकारी ली थी.

इसे भी पढे़ं- पटना: मिर्च व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट, बाइक भी ले उड़े अपराधी

बता दें कि इसी महीने आलमगंज थाना क्षेत्र के आदिवासी कॉलोनी में 4 अज्ञात अपराधियों ने एक्सप्रेस बीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से हथियार के बल पर करीब 12 लाख रुपये लूट लिया था. इस दौरान बदमाशों ने कम्पनी के मैनेजर समेत कई कर्मचारियों को बंधक बना लिया था.

पटनाः पटना सिटी इलाके के मालसलामी थाना (Malsalami Police Station) क्षेत्र में पान मसाला कारोबारी से 15 लाख रूपये लूटकांड पर पटना एसएसपी (Patna SSP Upendra Kumar Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लूट में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- पटना पुलिस को खुली चुनौती, थाने से महज 20 मीटर दूर कारोबारी को मारी गोली, 15 लाख रुपये लूटे

घटना के 24 से अधिक घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पहले तो थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी, और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इधर पुलिस के हाथ के हाथ अब तक खाली है. हालांकि पटना एसएसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

देखें वीडियो

बता दें कि पटना सिटी इलाके के मालसलामी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर मंसूरगंज सराय के पास सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने सिगरेट व पान मसाला कारोबारी राजेश कालिया को गोली मार घायल कर पंद्रह लाख लूटकर फरार हो गए थे. इसके बाद घायल कारोबारी को ऑटो से एनएमसीएच ले जाया गया था. इस घटना की सूचना के तुरंत बाद डीएसपी अमित शरण ने अस्पताल पहुंचकर खुद मामले की जानकारी ली थी.

इसे भी पढे़ं- पटना: मिर्च व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट, बाइक भी ले उड़े अपराधी

बता दें कि इसी महीने आलमगंज थाना क्षेत्र के आदिवासी कॉलोनी में 4 अज्ञात अपराधियों ने एक्सप्रेस बीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से हथियार के बल पर करीब 12 लाख रुपये लूट लिया था. इस दौरान बदमाशों ने कम्पनी के मैनेजर समेत कई कर्मचारियों को बंधक बना लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.