पटना: राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं लगातार हो रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की रात अपराधियों ने दानापुर में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं बीते दिनों बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चुक हुई थी. इन सब मामलों को लेकर मंगलवार को पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बातचीत की.
ये भी पढ़ें-Inside Story : पूछ रहे लोग, क्या बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है?
जदयू नेता की हत्या पर बोले एसएसपी: दानापुर नगर उपाध्यक्ष और जेडीयू नेता दीपक कुमार मेहता की हत्या मामले को लेकर पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि मामले की तहकीकात चल रही है. परिवार वालों के तरफ से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. भूमि विवाद और नगर निकाय चुनाव में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ जदयू नेता के मोबाइल पर हुई बातचीत की भी जांच कर रही है. परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
युवक का पीएमसीएच में हो रहा इलाज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में युवक द्वारा किए गए हमले की जांच को लेकर पटना एसएसपी ने कहा कि जिस लड़के ने मुख्यमंत्री पर हमला की थी. उसकी मानसिक स्थिति की जांच विशेषज्ञों के द्वारा की जा रही है. मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले युवक और उसके परिजनों का कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है. फिलहाल उस युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP