ETV Bharat / state

पटना पुलिस को उस एक शातिर की तलाश, जो स्नैचिंग का है 'मास्टर माइंड'

पटना पुलिस (Patna Police) स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं में शामिल उस एक शातिर बदमाश को ढूंढ रही है, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर वारदात को अंजाम दे रहा है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने कहा कि विशेष टीम उसे जल्द गिरफ्तार करने में कामयाब होगी. पढ़ें रिपोर्ट.

http://10.10.50.75//bihar/25-August-2021/bh-pat-03-vis-ssp-on-snaching-exclusive-pkg-bh10018_25082021201549_2508f_1629902749_1062.jpg
http://10.10.50.75//bihar/25-August-2021/bh-pat-03-vis-ssp-on-snaching-exclusive-pkg-bh10018_25082021201549_2508f_1629902749_1062.jpg
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:26 PM IST

पटना: हाल के दिनों में राजधानी पटना (Patna) में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) और बैग स्नेचिंग (Bag Snatching) की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है. इस बीच एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने चौक-चौराहों पर हाई स्पीड की बाइक लगाकर जमघट लगाने वाले युवाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: पटना पुलिस झपटमारों पर कसेगी नकेल, चेन स्नेचिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष टीम का गठन

पटना में रेसिंग बाइक पर बैठकर स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसको देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों से कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना एक गिरोह बना रखा था, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.

एसएसपी का बयान

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने हाल के दिनों में बढ़े हुए स्नैचिंग मामले पर गंभीरता जाहिर करते हुए बताया कि फिलहाल पटना शहर अब धीरे-धीरे फैल रहा है और इसी कड़ी में शहर में कई नए चौक-चौराहों का निर्माण भी हुआ है. हालांकि इन चौक-चौराहों पर हाई स्पीड बाइक लगाकर जमघट लगाए युवकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रेन पकड़ने के लिए जैसे ही ऑटो से उतरी महिला, बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी

उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्र से हुई 6 चेन स्नैचर्स की गिरफ्तारी के बाद पटना इन घटनाओं में पिछले दो-तीन दिनों में कमी आई है. हालांकि पुलिस के रडार पर इन दिनों एक अपराधी है. इसने हाल के दिनों में पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर दर्जनों चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है.

एसएसपी ने कहा कि पुलिस फिलहाल उस अपराधी की पहचान करने में जुटी हुई है, जो पिछले दो-तीन दिनों से लगातार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उस अपराधी को गिरफ्तार कर चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाने में हम कामयाब होंगे.

पटना: हाल के दिनों में राजधानी पटना (Patna) में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) और बैग स्नेचिंग (Bag Snatching) की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है. इस बीच एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने चौक-चौराहों पर हाई स्पीड की बाइक लगाकर जमघट लगाने वाले युवाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: पटना पुलिस झपटमारों पर कसेगी नकेल, चेन स्नेचिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष टीम का गठन

पटना में रेसिंग बाइक पर बैठकर स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसको देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों से कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना एक गिरोह बना रखा था, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.

एसएसपी का बयान

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने हाल के दिनों में बढ़े हुए स्नैचिंग मामले पर गंभीरता जाहिर करते हुए बताया कि फिलहाल पटना शहर अब धीरे-धीरे फैल रहा है और इसी कड़ी में शहर में कई नए चौक-चौराहों का निर्माण भी हुआ है. हालांकि इन चौक-चौराहों पर हाई स्पीड बाइक लगाकर जमघट लगाए युवकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रेन पकड़ने के लिए जैसे ही ऑटो से उतरी महिला, बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी

उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्र से हुई 6 चेन स्नैचर्स की गिरफ्तारी के बाद पटना इन घटनाओं में पिछले दो-तीन दिनों में कमी आई है. हालांकि पुलिस के रडार पर इन दिनों एक अपराधी है. इसने हाल के दिनों में पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर दर्जनों चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है.

एसएसपी ने कहा कि पुलिस फिलहाल उस अपराधी की पहचान करने में जुटी हुई है, जो पिछले दो-तीन दिनों से लगातार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उस अपराधी को गिरफ्तार कर चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाने में हम कामयाब होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.