पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जहां बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस आमने-सामने हैं. अब इस मामले में एक नया विवाद शुरू हो गया है. मामले की तफ्तीश को बढ़ाने के लिए पटना के एसपी विनय तिवारी रविवार को बिहार पुलिस की टीम को लीड करने के लिए मुंबई पहुंचे.
मुंबई में बीएमसी ने कोरोनावायरस की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए देर रात विनय तिवारी को 15 अगस्त तक के लिए क्वारंटीन कर दिया. सवाल उठे तो बीएमसी अधिकारियों ने सफाई दी और कहा कि उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ये कदम उठाया. इस बीच, मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन किए जाने के बाद ईटीवी भारत ने फोन पर उनसे बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी आप बीती सुनाई.
मेरे साथ जो हुआ, गलत हुआ: विनय तिवारी
विनय तिवारी ने कहा की, 'मुंबई में मेरे साथ जो हुआ...गलत हुआ, मैं यहां पर जांच में सहयोग करने आया था. मेरे पास पत्र भी था, लेकिन मैं जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा...मुझे बोला गया की आपको होम क्वारंटाइन किया जाता है. मैं तो सरकार के आदेश का पालन कर रहा था. मैं कही भी बाहर नहीं जा सकता. मेरे लिए पहले से ही रूम तैयार किया गया था. मैंने पूछा भी, लेकिन उनलोगों ने मुझे कहा कि आपको होम क्वारंटाइन होना होगा. मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैंने अपने डीजीपी को बता दिया के मेरा साथ यहां क्या-क्या हुआ.
'मुझे क्यों क्वारंटाइन किया गया?'
विनय तिवारी ने आगे सवाल उठाया कि, 'मुझसे पहले तो चार अधिकारी मुंबई आये थे, उन्हें तो होम क्वारंटाइन नहीं किया गया, फिर मुझे क्यों? खैर, जब तक कोई आदेश नहीं आता है, मैं यही कमरे में बंद रहूगा.'
सवाल: 'जांच प्रभावित करने की साजिश तो नहीं'
ईटीवी भारत ने जब उनसे पूछा की क्या जांच को प्रभावित करने के लिए किसी की साज़िश तो नहीं?, इस पर विनय तिवारी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने ये कहा की, ऐसा कुछ होगा, उन्होंने सोचा नहीं था. लेकिन इस मामले पर जो कुछ कहना था मुख्यमंत्री जी ने कह दिया है.
जो हो रहा है गलत हो रहा है: CM नीतीश
बता दें कि विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं. नीतीश ने कहा है कि 'हमारे अधिकारी के साथ मुम्बई में जो हुआ, वह सही नहीं है. मुंबई में वो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. हमारे पुलिस महानिदेशक इस मामले में महाराष्ट्र के अधिकारियों से बात करेंगे.'