पटना: राजधानी की पुलिस अब हाई टेक होने वाली है. पटना एसपी उपेन्द्र कुशवाहा ने इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी है. उन्होंने पुलिस मुख्यालय को एक प्रपोजल तैयार कर पुलिस को और सशक्त बनाने की पहल की है. अगर पुलिस मुख्यालय एसपी के प्रपोजल को स्वीकार लेता है तो जल्द ही राजधानी की पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के सभी थानों में जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, कैबिनेट ने दी 282 करोड़ रुपये की मंजूरी
पुलिस मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SP Upendra Kumar Sharma) ने पुलिस जवानों और अफसरों के वर्दी में बॉडी वार्न कैमरा (Body Worn Camera) लगाने का प्रस्ताव पटना पुलिस मुख्यालय भेजा है. यह कैमरे यातायात पुलिस, छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों और अन्य कार्यों के लिए जाने वाले पुलिस जवानों के वर्दी में लगाई जाएगी. फिलहाल राजस्थान, दिल्ली, हैदराबाद समेत अन्य राज्यों की पुलिस इस बॉडी वार्न कैमरे का इस्तेमाल कर रही है.
बॉडी वार्न कैमरा में घटनाक्रम होगा कैद
बता दें कि यदि कोई किसी तरह का आरोप लगता है तो बॉडी वार्न कैमरे की रिकॉर्डिंग देखने के बाद सारी चीजों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पुलिस से अगर कोई उलझने की कोशिश करता है तो उस व्यक्ति के कारनामे भी पुलिस के वर्दी में छिपे तीसरी आंख में कैद हो जाएगी. जिससे आरोपी की पहचान करने में आसानी होगी. वहीं वर्दी पर कैमरा लगे होने से पुलिस के काम करने के तरीके में पारदर्शिता आएगी और पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: पटना में लगेंगे 25 ANPR कैमरे, E-चालान काटने में मिलेगी मदद
जानिए कैमरे की क्या है विशेषता
बॉडी वार्न कैमरा पुलिस अधिकारी अपने कंधे या सीने के पास लगाकर रखते हैं. इसमें खुद की आवाज के साथ सामने घट रही घटनाक्रम का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड होता है. इस कैमरे का डाटा डिलीट नहीं किया जा सकता है. इस कैमरे में उपलब्ध डाटा को महीनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है. इस कैमरे की बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी है.