ETV Bharat / state

पटना : टेंडर के चक्कर में फंसे व्यवसायी, 2 साल बाद भी नहीं मिला ठिकाना

पटना नगर निगम के टेंडर खेल धीरे-धीरे अब सामने आने लगा है. दरअसल, निगम ने पुराने अधिकारियों की ओर से दिए गए टेंडर को अब रद्द किया जा रहा है. साथ ही नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 2:11 PM IST

निगम ने हटाया अतिक्रमण

पटना: राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने का जिम्मा अब पटना नगर निगम के मत्थे है. इस कार्य का भार जब से नगर निगम को मिला है तब से इसमें ग्रहण लगता दिख रहा है. निगम ने मॉल, मल्टी लेवल पार्किंग और मल्टीप्लेक्स निर्माण की बात कहकर जंक्शन के आसपास के इलाकों में बुल्डोजर तो चला दिया. लेकिन, इस कार्य में अब रुकावट आ गई है.

patna
जक्शंन के आसपास हटाया गया अतिक्रमण

निगम का टेंडर खेल धीरे-धीरे अब सामने आने लगा है. दरअसल, निगम ने पुराने अधिकारियों की ओर से दिए गए टेंडर को अब रद्द किया जा रहा है. साथ ही नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. स्मार्ट सिटी के लिए तोड़े गए दुकानों को कहीं और शिफ्ट किया जाना था. लेकिन, अब इसका टेंडर ही कैंसिल हो गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

211 करोड़ का है प्रोजेक्ट
बता दें कि पटना जंक्शन के आसपास दूध मार्केट और बकरी बाजार को तोड़कर मल्टीप्लेक्स बनाने की योजना है. जिसकी लागत 211 करोड़ की है. करीब 16 एकड़ भू-भाग में काम होना है. इस कार्य के लिए सैकड़ों दुकानें तोड़ी गई. इन दुकानदारों को दो साल पहले नया विकल्प भी मुहैया कराने की बात हुई थी. लेकिन, जब यह प्रभार पटना के कमिश्नर आनंद किशोर के पास पहुंचा तो उन्होंने इसका टेंडर ही रद्द कर दिया.

patna
निगम का टेंडर

दीवारों के मेंटेनेंस का टेंडर भी अधर में
गौरतलब है कि यह टेंडर पहले उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को मिला था. अब इसमें आगे क्या होगा इसकी अबतक कोई जानकारी नहीं है. इसी तरह पटना को खूबसूरत बनाने के लिए सभी सरकारी दीवारों पर मिथिला पेंटिंग, टिकलु पेंटिंग आदि से आर्ट बनाए जा रहे थे. जिसके मेंटेनेंस के लिए 36 फर्मों को टेंडर दिया गया था. लेकिन, अब इस टेंडर को भी रद्द कर दिया गया है.

पटना: राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने का जिम्मा अब पटना नगर निगम के मत्थे है. इस कार्य का भार जब से नगर निगम को मिला है तब से इसमें ग्रहण लगता दिख रहा है. निगम ने मॉल, मल्टी लेवल पार्किंग और मल्टीप्लेक्स निर्माण की बात कहकर जंक्शन के आसपास के इलाकों में बुल्डोजर तो चला दिया. लेकिन, इस कार्य में अब रुकावट आ गई है.

patna
जक्शंन के आसपास हटाया गया अतिक्रमण

निगम का टेंडर खेल धीरे-धीरे अब सामने आने लगा है. दरअसल, निगम ने पुराने अधिकारियों की ओर से दिए गए टेंडर को अब रद्द किया जा रहा है. साथ ही नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. स्मार्ट सिटी के लिए तोड़े गए दुकानों को कहीं और शिफ्ट किया जाना था. लेकिन, अब इसका टेंडर ही कैंसिल हो गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

211 करोड़ का है प्रोजेक्ट
बता दें कि पटना जंक्शन के आसपास दूध मार्केट और बकरी बाजार को तोड़कर मल्टीप्लेक्स बनाने की योजना है. जिसकी लागत 211 करोड़ की है. करीब 16 एकड़ भू-भाग में काम होना है. इस कार्य के लिए सैकड़ों दुकानें तोड़ी गई. इन दुकानदारों को दो साल पहले नया विकल्प भी मुहैया कराने की बात हुई थी. लेकिन, जब यह प्रभार पटना के कमिश्नर आनंद किशोर के पास पहुंचा तो उन्होंने इसका टेंडर ही रद्द कर दिया.

patna
निगम का टेंडर

दीवारों के मेंटेनेंस का टेंडर भी अधर में
गौरतलब है कि यह टेंडर पहले उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को मिला था. अब इसमें आगे क्या होगा इसकी अबतक कोई जानकारी नहीं है. इसी तरह पटना को खूबसूरत बनाने के लिए सभी सरकारी दीवारों पर मिथिला पेंटिंग, टिकलु पेंटिंग आदि से आर्ट बनाए जा रहे थे. जिसके मेंटेनेंस के लिए 36 फर्मों को टेंडर दिया गया था. लेकिन, अब इस टेंडर को भी रद्द कर दिया गया है.

Intro: पटना के बकरी बाजार और दूध मार्किट मल्टीप्लेक्स का सपना अभी सपना ही रहने बाला है मल्टीप्लेक्स बनाने का जो टेन्डर दिया गया अब उसे कैंसल कर दिया गया है


Body:पटना --स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पटना नगर निगम को जब से चुना गया है तब से पटना को ग्रहण लगता दिख रहा है हर जगह स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पटना नगर निगम पुराने बिल्डिंगों को तोड़कर मल्टीप्लेक्स बनाने की बात कर रही है तो कहीं स्मार्ट पार्किंग स्थल बनाने की बात की लेकिन इसका खेल धीरे धीरे अब सामने आने लगा है पुराने अधिकारियों द्वारा किया गया टेंडर को अब रद्द कर नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है हम आपको बता दें कि पटना जंक्शन के आसपास दूध मार्केट और बकरी बाजार को तोड़कर मल्टीप्लेक्स बनाने की योजना थी जो 211 करोड़ की लागत से 16 एकड़ भू-भाग में काम होना था बकरी बाजार में मॉल मल्टीप्लेक्स, होटल पार्किंग का निर्माण होना था, जो दुकानदार पहले से बकरी बाजार में दुकान लगाए थे उन्हें भी दुकान उपलब्ध कराने थी लेकिन पुराने नगर निगम कमिश्नर के जाने के बाद जब यह प्रभार पटना के कमिश्नर आनंद किशोर के पास पहुंचा तो उन्होंने इसका टैंडर ही रद्द कर दिया यह टेंडर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को मिला था अब इसमें क्या होगा यह तो कोई नहीं बता रहा है आपको बता दें कि इसी तरह पटना को खूबसूरत बनाने के लिए सभी सरकारी दीवारों पर मिथिला पेंटिंग टिकलु पेंटिंग आदि से आर्ट बनाई गई थी जिसके मेंटेनेंस के लिए 36 फर्मों को टेंडर दिया गया था लेकिन अब उसे भी रद्द कर दिया गया है


Conclusion: स्मार्ट सिटी के कामों में टेंडर देना और कैंसिल करना यह स्मार्ट सिटी के लिए एक बुरा अनुभव होगा क्यो की रेटिंग के मामले में पटना ऐसे ही पीछे है अब अगर काम भी इसी रफ्तार से हुआ स्मार्ट सिटी का क्या होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.