बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार की पटना साहिब विधानसभा सीट वीआईपी सीटों में शुमार है. दरअसल, इस सीट से निर्वतमान विधायक नंदकिशोर यादव नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं और बीजेपी के दिग्गज नेता हैं. इस सीट से वो 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी ने एक बार फिर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है.
बीजेपी का गढ़ पटना साहिब विधानसभा सीट पर पार्टी 1995 से अब तक लगातार 6 बार जीत दर्ज कर चुकी है. इस सीट को पहले पटना पूर्वी के नाम से जाना जाता था. 2008 परिसीमन के बाद इस सीट का नाम तो बदला लेकिन यहां की सियासत में बीजेपी का पलड़ा भारी रहा.
पटना पूर्वी और बाद में पटना साहिब में तब्दील हुई सीट पर अब तक कुल 15 चुनाव हुए हैं. इनमें 6 बार भाजपा, 5 बार कांग्रेस, दो बार जनसंघ और एक-एक बार जनता दल और जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है.
- इस सीट पर वैश्य समाज का दबदबा रहता है.
- वहीं, कोइरी, कुर्मी और मुस्लिम वोटर्स भी अहम रोल निभाते हैं.
- 2019 मतदाता सूची के मुताबिक इस सीट में कुल वोटर- 3.51 लाख हैं.
- जिसमें पुरुष वोटर- 1.847 लाख और महिला वोटर- 1.67 हजार हैं.
इस बार चुनावी मैदान में कुल 12 उम्मीदवार हैं. बीजेपी के श्रवण कुमार के सामने महागठबंधन से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार प्रवीण सिंह और आरएलएसपी के जगदीप प्रसाद सिंह खड़े हुए हैं. इस सीट पर जन अधिकार पार्टी ने भी अपना कैंडिडेट खड़ा किया है. देखना होगा कि श्रवण कुमार सातवीं जीत दर्ज कर पाते हैं या जनता इस बार वास्तव में बदलाव चाहती है.