ETV Bharat / state

Patna News: जानिए आखिर क्या है यह 'ऑपरेशन खुशी'.. जिसमें हाथ में मोबाइल आते ही खिल उठते हैं चेहरे - ETV bharat news

पटना रेल पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से लूटे और छीने गए करीब लाखों रुपये के 30 मोबाइल फोन्स बरामद कर लिया है. बुधवार को पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने इस मोबाइल फोन्स को मोबाइल मालिकों को बुलाकर लौटा दिया. पढे़ं पूरी खबर...

पटना रेल एसपी ने लौटाए खोया मोबाइल
पटना रेल एसपी ने लौटाए खोया मोबाइल
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 4:47 PM IST

पटना रेल एसपी ने लौटाए खोया मोबाइल

पटना: बिहार के पटना में रेल पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन खुशी से लोगों में काफी खुश हैं. दरअसल, रेल पुलिस जिले में हो रही लूट और छिनतई की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए लूटे गए फोन को बरामद किया है. बुधवार को पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने खुद उन मोबाइल फोन्स को उनके मालिकों को थाना बुलाकर लौटा दिया.

ये भी पढ़ें: Patna News: पुलिस इस तरह लाई 24 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, जानिए क्या है वजह

सात लोगों को मिला खोया मोबाइल: अक्सर लोगों का मोबाइल खो जाने के बाद लोग मिलने की उम्मीद खो देते हैं, लेकिन महज कुछ ही दिन पहले पटना पुलिस के द्वारा भी ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था. जिसके माध्यम से कई लोगों को मोबाइल वापस किया गया. उसी कड़ी में पटना रेल पुलिस के द्वारा 1 जून से ऑपरेशन खुशी चलाया गया है. जिसमें अभी तक कुल 30 मोबाइल बरामद किए गये हैं. उसी कड़ी में आज बुधवार को कुल 7 लोगों को उनका मोबाइल वापस भी किया गया है.

"पटना रेल पुलिस के द्वारा ऑपरेशन खुशी चलाया गया है. जिसके माध्यम से खोए हुए मोबाइल लोगों को वापस करने का मुहिम है. जिसके माध्यम से लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी. इसलिए इसका नाम ऑपरेशन खुशी रखा गया है. 30 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं. जिसमें कुल 7 लोगों को उनका मोबाइल वापस भी किया गया है." - अमरितेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना

"मोबाइल लगभग 2 महीने पहले ट्रेन से खो गया था. जिसके बाद आज बुधवार को फिर से वापस मिला है. यह काफी अच्छी पहल है, लेकिन अगर सभी का खोया हुआ सामान मिल जाए तो और अच्छी बात है."-प्रभा कुमारी, शिक्षिका

रेल पुलिस ने 30 मोबाइल बरामद किया: पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने साफ तौर से बताया है कि 1 जून से ऑपरेशन खुशी चलाया गया है. अक्सर ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं या गायब हो जाता है. जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन ऑपरेशन खुशी के माध्यम से लोगों का खोया हुआ मोबाइल पुलिस बरामद कर उन्हें वापस करने का मुहिम चलाई है. खोया हुआ मोबाइल पाने वाले संतोष लोगों ने पटना पुलिस को काफी धन्यवाद दिया. x

पटना रेल एसपी ने लौटाए खोया मोबाइल

पटना: बिहार के पटना में रेल पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन खुशी से लोगों में काफी खुश हैं. दरअसल, रेल पुलिस जिले में हो रही लूट और छिनतई की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए लूटे गए फोन को बरामद किया है. बुधवार को पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने खुद उन मोबाइल फोन्स को उनके मालिकों को थाना बुलाकर लौटा दिया.

ये भी पढ़ें: Patna News: पुलिस इस तरह लाई 24 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, जानिए क्या है वजह

सात लोगों को मिला खोया मोबाइल: अक्सर लोगों का मोबाइल खो जाने के बाद लोग मिलने की उम्मीद खो देते हैं, लेकिन महज कुछ ही दिन पहले पटना पुलिस के द्वारा भी ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था. जिसके माध्यम से कई लोगों को मोबाइल वापस किया गया. उसी कड़ी में पटना रेल पुलिस के द्वारा 1 जून से ऑपरेशन खुशी चलाया गया है. जिसमें अभी तक कुल 30 मोबाइल बरामद किए गये हैं. उसी कड़ी में आज बुधवार को कुल 7 लोगों को उनका मोबाइल वापस भी किया गया है.

"पटना रेल पुलिस के द्वारा ऑपरेशन खुशी चलाया गया है. जिसके माध्यम से खोए हुए मोबाइल लोगों को वापस करने का मुहिम है. जिसके माध्यम से लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी. इसलिए इसका नाम ऑपरेशन खुशी रखा गया है. 30 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं. जिसमें कुल 7 लोगों को उनका मोबाइल वापस भी किया गया है." - अमरितेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना

"मोबाइल लगभग 2 महीने पहले ट्रेन से खो गया था. जिसके बाद आज बुधवार को फिर से वापस मिला है. यह काफी अच्छी पहल है, लेकिन अगर सभी का खोया हुआ सामान मिल जाए तो और अच्छी बात है."-प्रभा कुमारी, शिक्षिका

रेल पुलिस ने 30 मोबाइल बरामद किया: पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने साफ तौर से बताया है कि 1 जून से ऑपरेशन खुशी चलाया गया है. अक्सर ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं या गायब हो जाता है. जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन ऑपरेशन खुशी के माध्यम से लोगों का खोया हुआ मोबाइल पुलिस बरामद कर उन्हें वापस करने का मुहिम चलाई है. खोया हुआ मोबाइल पाने वाले संतोष लोगों ने पटना पुलिस को काफी धन्यवाद दिया. x

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.