पटना: पिछले 29 जनवरी को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने हत्याकांड की पूरी जानकारी देते हुए खुलासा किया है.
एसएसपी ने बताया कि प्रोफेसर शिवनारायण की हत्या की सुपारी उसी के छोटे भाई वीरेंद्र राम ने दी थी. दरअसल, मृतक की पत्नी का अवैध संबंध उसके छोटे भाई के साथ चल रहा था. इसके चलते घर में अक्सर लड़ाई होती थी. इस कलह से तंग आकर वीरेंद्र ने प्रोफेसर के मर्डर का प्लान बनाया. हत्या की सुपारी देने वाला वीरेंद्र राम खुद मर्चेंट नेवी में एक ऊंचे पद पर कार्यरत है.
दी दो लाख की सुपारी- एसएसपी
एसएसपी ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रोफेसर के भाई ने बिजनेस पार्टनर से मदद ली. इसके लिए वीरेंद्र ने बिजनेस पार्टनर शैलेंद्र किशोर को 2 लाख रुपये की सुपारी दी. सुपारी मिलते ही शैलेंद्र किशोर ने अन्य 4 लोगों के साथ मिलकर प्रोफेसर को मौत की नींद सुला दिया.
'एक दफा असफल हो गए थे सुपारी किलर्स'
एसएसपी ने बताया कि प्रोफेसर की हत्या की सुपारी देने के बाद सुपारी किलर्स ने प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या की कोशिश 22 जनवरी को भी की थी. हालांकि, उस दौरान अपराधी सफल नहीं हो पाए. इसके बाद उन्होंने 29 तारीख की सुबह प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या कर दी.
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
हत्या के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया गया. इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. इस हत्याकांड में उपयोग किए गए देसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही अपराधियों के पास से एक जिंदा कारतूस घटना के समय उपयोग की गई स्कूटी और 6 मोबाइल भी बरामद किये गए हैं.