ETV Bharat / state

पटना में 5 लाख की ज्वेलरी समेत 2 गिरफ्तार, बड़ी लूट का हो सकता है खुलासा

पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान ये सफलता मिली है. दोनों युवकों के पास से कई कीमती पत्थर और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं.

patna police recoverd jewellery of 5 lakhs
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 6:03 PM IST

पटना: जिले के फुलवारीशरीफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोने के जेवर और कुछ महंगे पत्थर के साथ दो को धर दबोचा है. पुलिस बरामद हुई ज्वेलरी को आशियाना दीघा रोड स्थित पंचवटी ज्वेलरी दुकान से हुई लूटकांड से जोड़कर भी देख रही है.

फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी कैसर आलम अपने दल बल के साथ एसएसपी गरिमा मालिक के निर्देश पर अपने इलाके में वाहन जांच अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में उनकी नजर दो बाइक सवार संदिग्धों पर पड़ी. थाना प्रभारी ने जब उन दोनों की तलाशी ली, तो उनके पास मौजूद बैग से सोने के जेवर, चांदी के सिक्के, मोती, मूंगा और पुखराज जैसे महंगे पत्थर बरामद हुए. उनके पास से कुछ नगद रुपये और 10, 5 और एक दो के काफी सिक्के भी बरामद हुए हैं.

patna police recoverd jewellery of 5 lakhs
बहुमूल्य पत्थरों की हुई बरामदगी

'जेवर नकली है'
पुलिस ने पकड़े गए युवकों से जब जेवरों के बारे में पूछताछ की, तो इन्होंने जेवर को नकली बता दिया. पुलिस के मुताबिक जेवर असली है. इसलिए पुलिस ने दोनों को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

3670082
वजन नापते गोल्डकीपर

क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी कैसर आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक मिर्जा हुसैन और सलमान हुसैन अपने आप को उड़ीसा के बता रहे हैं पर उनके आधार कार्ड में उनका पता मध्यप्रदेश का है. दोनों ने बताया कि वो जेवर उड़ीसा से लेकर आ रहे है पर पुलिस को पूरा शक है कि ये जेवर या तो चोरी के है या फिर लूट के.

जानकारी देते थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले मध्यप्रदेश के नट लोग भी इस तरह के काम करते थे. लिहाजा, उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. साथ ही हाल में हुए ज्वेलरी दुकानों में लूट को भी जांच के दायरे में रखा गया हैं. गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और इनसे बड़े खुलासे होने की पूरी उम्मीद है.

पटना: जिले के फुलवारीशरीफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोने के जेवर और कुछ महंगे पत्थर के साथ दो को धर दबोचा है. पुलिस बरामद हुई ज्वेलरी को आशियाना दीघा रोड स्थित पंचवटी ज्वेलरी दुकान से हुई लूटकांड से जोड़कर भी देख रही है.

फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी कैसर आलम अपने दल बल के साथ एसएसपी गरिमा मालिक के निर्देश पर अपने इलाके में वाहन जांच अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में उनकी नजर दो बाइक सवार संदिग्धों पर पड़ी. थाना प्रभारी ने जब उन दोनों की तलाशी ली, तो उनके पास मौजूद बैग से सोने के जेवर, चांदी के सिक्के, मोती, मूंगा और पुखराज जैसे महंगे पत्थर बरामद हुए. उनके पास से कुछ नगद रुपये और 10, 5 और एक दो के काफी सिक्के भी बरामद हुए हैं.

patna police recoverd jewellery of 5 lakhs
बहुमूल्य पत्थरों की हुई बरामदगी

'जेवर नकली है'
पुलिस ने पकड़े गए युवकों से जब जेवरों के बारे में पूछताछ की, तो इन्होंने जेवर को नकली बता दिया. पुलिस के मुताबिक जेवर असली है. इसलिए पुलिस ने दोनों को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

3670082
वजन नापते गोल्डकीपर

क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी कैसर आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक मिर्जा हुसैन और सलमान हुसैन अपने आप को उड़ीसा के बता रहे हैं पर उनके आधार कार्ड में उनका पता मध्यप्रदेश का है. दोनों ने बताया कि वो जेवर उड़ीसा से लेकर आ रहे है पर पुलिस को पूरा शक है कि ये जेवर या तो चोरी के है या फिर लूट के.

जानकारी देते थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले मध्यप्रदेश के नट लोग भी इस तरह के काम करते थे. लिहाजा, उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. साथ ही हाल में हुए ज्वेलरी दुकानों में लूट को भी जांच के दायरे में रखा गया हैं. गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और इनसे बड़े खुलासे होने की पूरी उम्मीद है.

Intro:पटना जिले के फुलवारीशरीफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोने के जेवर और कुछ मंहगे पत्थर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस इसे आशियाना दीघा रोड स्थित पंचवटी ज्वेलरी दुकान से हुई लूट से जोड़कर भी देख रही है।


Body:दरअसल फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी कैसर आलम अपने दल बल के साथ एसएसपी गरिमा मालिक के निर्देश पर अपने इलाके में वाहन जांच अभियान चला रहे थे कि इसी क्रम में उनकी नजर दो बाइक सवार संदिग्धों पर पड़ी। थाना प्रभारी ने जब उन दोनों की तलाशी ली तो उनके पास मौजूद बैग के सोने के जेवर,चांदी के सिक्के,कुछ मंहगे पत्थर जिसमे मोती,मूंगा और पुखराज जैसे पत्थर थे बरामद हुए। उनके पास से कुछ नगद रुपये और 10,5 और एक दो के काफी सिक्के भी बरामद हुए। पुलिस ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने सभी जेवरों को नकली बताया। पुलिस शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब जांच किया तो प्रथमदृष्टया सभी जेवर असली निकले जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया।


Conclusion:थाना प्रभारी कैसर आलम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी मिर्जा हुसैन और सलमान हुसैन अपने आप को उड़ीसा के बता रहे है पर उनके आधार कार्ड में उनका पता मध्यप्रदेश का है। दोनों ने बताया कि वो जेवर उड़ीसा से लेकर आ रहे है पर पुलिस को पूरा शक है कि ये जेवर या तो चोरी के है या फिर लूट के। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले मध्यप्रदेश के नट लोग भी इस तरह के काम करते थे लिहाजा उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। साथ ही हाल में हुए ज्वेलरी दुकानों में लूट को भी जांच के दायरे में रखा गया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी से पूछताछ की जा रही है और इनसे बड़े खुलासे होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इनसे पूछताछ करने पर बड़े मामले भी सामने आने की उम्मीद है।
बाइट - कैसर आलम - थाना प्रभारी - फुलवारीशरीफ थाना

कुणाल सिंह.....ईटीवी भारत.....फुलवारीशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.