पटना: जिले के फुलवारीशरीफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोने के जेवर और कुछ महंगे पत्थर के साथ दो को धर दबोचा है. पुलिस बरामद हुई ज्वेलरी को आशियाना दीघा रोड स्थित पंचवटी ज्वेलरी दुकान से हुई लूटकांड से जोड़कर भी देख रही है.
फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी कैसर आलम अपने दल बल के साथ एसएसपी गरिमा मालिक के निर्देश पर अपने इलाके में वाहन जांच अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में उनकी नजर दो बाइक सवार संदिग्धों पर पड़ी. थाना प्रभारी ने जब उन दोनों की तलाशी ली, तो उनके पास मौजूद बैग से सोने के जेवर, चांदी के सिक्के, मोती, मूंगा और पुखराज जैसे महंगे पत्थर बरामद हुए. उनके पास से कुछ नगद रुपये और 10, 5 और एक दो के काफी सिक्के भी बरामद हुए हैं.
'जेवर नकली है'
पुलिस ने पकड़े गए युवकों से जब जेवरों के बारे में पूछताछ की, तो इन्होंने जेवर को नकली बता दिया. पुलिस के मुताबिक जेवर असली है. इसलिए पुलिस ने दोनों को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी कैसर आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक मिर्जा हुसैन और सलमान हुसैन अपने आप को उड़ीसा के बता रहे हैं पर उनके आधार कार्ड में उनका पता मध्यप्रदेश का है. दोनों ने बताया कि वो जेवर उड़ीसा से लेकर आ रहे है पर पुलिस को पूरा शक है कि ये जेवर या तो चोरी के है या फिर लूट के.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले मध्यप्रदेश के नट लोग भी इस तरह के काम करते थे. लिहाजा, उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. साथ ही हाल में हुए ज्वेलरी दुकानों में लूट को भी जांच के दायरे में रखा गया हैं. गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और इनसे बड़े खुलासे होने की पूरी उम्मीद है.