ETV Bharat / state

शीशा कारोबारी मर्डर केस में पटना पुलिस ने तेज की छापेमारी, तकनीक का भी लिया जा रहा सहारा

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 12:42 PM IST

राजधानी पटना और आसपास के इलाके में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं से पटना पुलिस दबाव में है. पढ़ें पूरी खबर..

Raju jaiswal
Raju jaiswal

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शीशा कारोबारी राजू जायसवाल की हत्याकांड (Raju Jaiswal Murder Case) में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. अपराधियों के माेबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के मामले का जल्द खुलासा होने की संभावना है.

इन्हें भी पढ़ें- सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ज्ञात हो कि गुरुवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े शीशा कारोबारी राजू जायसवाल की पटना सिटी स्थित चौक थाना क्षेत्र के चंमडोरिया ढाल में उनके कार्यालय में घुस कर हत्या हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये थे. मिली जानकारी के अनुसार 2-3 की संख्या आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. 50 वर्षीय राजू जायसवाल के साथ मारपीट करने के बाद अपराधियों ने चाकू से सिर और गर्दन पर हमला किया है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर भीड़भाड़ वाला मारूफगंज मंडी भी है.

इन्हें भी पढ़ें-भागलपुर में दिनदहाड़े 29 लाख की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

व्यस्तम इलाके में घटित यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. एफएसएल की टीम घटनास्थल से हत्या से जुड़े कई सैम्पल तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू साथ ले गई है. सिटी डीएसपी अमित शरण ने भी घटनास्थल पर एक-एक चीजों का बारीकी से मुआयना किया.

वारदातस्थल से करीबन आधे किलोमीटर की दूरी पर किला रोड में कारोबारी का घर है. मृतक की पत्नी अनिता देवी के लिखित बयान पर चौक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में चोरी, डकैत या लूट जैसी कोई भी घटना होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शीशा कारोबारी राजू जायसवाल की हत्याकांड (Raju Jaiswal Murder Case) में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. अपराधियों के माेबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के मामले का जल्द खुलासा होने की संभावना है.

इन्हें भी पढ़ें- सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ज्ञात हो कि गुरुवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े शीशा कारोबारी राजू जायसवाल की पटना सिटी स्थित चौक थाना क्षेत्र के चंमडोरिया ढाल में उनके कार्यालय में घुस कर हत्या हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये थे. मिली जानकारी के अनुसार 2-3 की संख्या आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. 50 वर्षीय राजू जायसवाल के साथ मारपीट करने के बाद अपराधियों ने चाकू से सिर और गर्दन पर हमला किया है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर भीड़भाड़ वाला मारूफगंज मंडी भी है.

इन्हें भी पढ़ें-भागलपुर में दिनदहाड़े 29 लाख की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

व्यस्तम इलाके में घटित यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. एफएसएल की टीम घटनास्थल से हत्या से जुड़े कई सैम्पल तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू साथ ले गई है. सिटी डीएसपी अमित शरण ने भी घटनास्थल पर एक-एक चीजों का बारीकी से मुआयना किया.

वारदातस्थल से करीबन आधे किलोमीटर की दूरी पर किला रोड में कारोबारी का घर है. मृतक की पत्नी अनिता देवी के लिखित बयान पर चौक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में चोरी, डकैत या लूट जैसी कोई भी घटना होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.

Last Updated : Oct 2, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.