ETV Bharat / state

Patna Police: खाकी के पीछे भी होता है इंसान, इस पुलिसवाले का VIDEO देखकर आप कह उठेंगे-'Hats Off' - पटना पुलिस

पटना के कारगिल चौक का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कब का है मालूम नहीं. लेकिन वीडियो देखकर आप इस पुलिस कर्मी को जरूर सलाम करेंगे. अगर सभी पुलिसवाले इस पुलिस वाले की तरह काम करने लगे तो पुलिस की छवि सुधर जाएगी. पढ़िये, विस्तार से.

पुलिस ने गोद में उठाकर सड़क पार कराया
पुलिस ने गोद में उठाकर सड़क पार कराया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 9:55 PM IST

पुलिस ने गोद में उठाकर सड़क पार कराया.

पटना: समाज में पुलिस वालों की छवि अच्छी नहीं है. हमलोगों के मन में पुलिस को देखकर तरह तरह के भाव आते हैं. लेकिन, कभी-कभी ऐसी खबरें भी सामने आती है जिससे पता चलता है कि इस खाकी वर्दी के पीछे एक मानवीय चेहरा भी होता है. जो, अपनी ड्यूटी के अलावा जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद भी कर सकता है. ऐसा ही मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पटना के कारगिल चौक का वीडियो है. इस वीडियो में दिख रहे ट्रैफिक पुलिस की सभी सराहना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः ट्रेन में टिकट मांगने पर दारोगा ने पीटा, फूट-फूटकर रोते हुए TTE का Video वायरल

क्यों चर्चा में है वीडियोः राजधानी पटना के कारगिल चौक से एक वर्दी वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. वर्दीवाला ट्रैफिक पुलिस है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाला एक असहाय बुजुर्ग को अपनी गोद में लेकर रोड पर करा रहा है. उस बुजुर्ग को पुलिस वाला खाना-पानी भी खिलाता है. फिर कुछ रुपए अपनी जेब से देकर उस असहाय व्यक्ति को गाड़ी पर बिठा देता है. यह वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कब का है इसका पता नहीं चल सका है.

बस में चढ़ते समय गिर गये थे बुजुर्ग: वीडियो में दिखने वाले बुजुर्ग नवादा का रहने वाला है. वह बीच सड़क पर गिरे पड़े थे. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने इस बुजुर्ग को देखा तो उसको अपनी गोद में उठाकर पुलिस चौकी लाया. जब अधिकारी ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि बस में चढ़ने के दौरान गिर गए थे. उसने नवादा जाने की बात बतायी. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने उस बुजुर्ग को नाश्ता कराया, फिर अपनी जेब से पैसे निकाल कर दिया. गोद में लेकर उनको नवादा जानेवाली बस पर भी चढ़ाया. वीडियो देख रहे लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि इस पुलिस वाले से अन्य व्यक्तियों को सीखने की जरूरत है.

पुलिस ने गोद में उठाकर सड़क पार कराया.

पटना: समाज में पुलिस वालों की छवि अच्छी नहीं है. हमलोगों के मन में पुलिस को देखकर तरह तरह के भाव आते हैं. लेकिन, कभी-कभी ऐसी खबरें भी सामने आती है जिससे पता चलता है कि इस खाकी वर्दी के पीछे एक मानवीय चेहरा भी होता है. जो, अपनी ड्यूटी के अलावा जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद भी कर सकता है. ऐसा ही मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पटना के कारगिल चौक का वीडियो है. इस वीडियो में दिख रहे ट्रैफिक पुलिस की सभी सराहना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः ट्रेन में टिकट मांगने पर दारोगा ने पीटा, फूट-फूटकर रोते हुए TTE का Video वायरल

क्यों चर्चा में है वीडियोः राजधानी पटना के कारगिल चौक से एक वर्दी वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. वर्दीवाला ट्रैफिक पुलिस है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाला एक असहाय बुजुर्ग को अपनी गोद में लेकर रोड पर करा रहा है. उस बुजुर्ग को पुलिस वाला खाना-पानी भी खिलाता है. फिर कुछ रुपए अपनी जेब से देकर उस असहाय व्यक्ति को गाड़ी पर बिठा देता है. यह वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कब का है इसका पता नहीं चल सका है.

बस में चढ़ते समय गिर गये थे बुजुर्ग: वीडियो में दिखने वाले बुजुर्ग नवादा का रहने वाला है. वह बीच सड़क पर गिरे पड़े थे. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने इस बुजुर्ग को देखा तो उसको अपनी गोद में उठाकर पुलिस चौकी लाया. जब अधिकारी ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि बस में चढ़ने के दौरान गिर गए थे. उसने नवादा जाने की बात बतायी. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने उस बुजुर्ग को नाश्ता कराया, फिर अपनी जेब से पैसे निकाल कर दिया. गोद में लेकर उनको नवादा जानेवाली बस पर भी चढ़ाया. वीडियो देख रहे लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि इस पुलिस वाले से अन्य व्यक्तियों को सीखने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.