पटना: कोरोना को लेकर लॉकडाउन का अवधि जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है. लोगों में घर से बाहर निकलने को लेकर भी बेचैनी बढ़ती जा रही है. इस बीच लोगों को लॉकडाउन फॉलो कराने और घरों में रहने के लिए पुलिस तरह-तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने में जुटी है.
रविवार के दिन ऐसा ही नजारा राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा मोड़ पर देखने को मिला. जहां कम्युनिटी किचन के पास पुलिस पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक कर रही थी. यहां पर कोरोना को डिस्क्राइब करते हुए पोस्टर लगाया गया था. जिसके माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा था कि कोरोना के संक्रमण के दौरान कोई रोड पर ना निकलें.
सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करवा रही पुलिस
राम कृष्णा नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. जहां खाना बांटने के समय पुलिस आकर खाना बांटने में लोगों का सहयोग करती है और खाना लेने के लिए पहुंचे गरीब लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करवाती है.
लोगों से सामाजिक जिम्मेदारी निर्वहन करने की अपील
इसके अलावे उन्होंने बताया कि वो लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की अपील भी कर रहे हैं. साथ ही कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में लोगों से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निर्वहन करने को कह रहे हैं.