पटना: बिहार पुलिस विभाग (Bihar Police Department) में नियमित रूप से चालकों की बहाली की जा रही है और संविदा (Contract) वालों को हटाया जा रहा है. पिछले 11 साल से पुलिस विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे ड्राइवरों ने वीडियो के माध्यम डिप्टी CM रेणु देवी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से अपनी नौकरी बचाने की गुहार लगाई है. पुलिस विभाग में नियमित रूप से चालकों की बहाली की जा रही है और संविदा वालों को हटाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें..बिहार PHQ का फैसला: संविदा ड्राइवर की सेवा 31 जुलाई तक हो जाएगी समाप्त
पहली बार 11 महीनों के लिए हुई थी बहाली
बता दें कि बिहार में संविदा पर 11 साल से बिहार के विभिन्न थानों में संविदा पर चालक का कार्य करने वाले आज ज्ञापन सौंपने के लिए पटना पहुंचे थे लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी. इसके बाद उन लोगों ने वीडियो के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि संक्रमण काल में हम लोगों के परिवार को ध्यान रखते हुए नौकरी से ना निकाला जाए. हमें फिर से बहाल किया जाए.
ये भी पढ़ें..बिहार में पुलिसकर्मियों की होगी ग्रेडिंग परीक्षा, शराब तस्करों को सजा दिलाने पर मिलेंगे बेहतर नंबर
2010 में संविदा चालकों की हुई थी बहाली
संविदा चालको का कहना है कि 2010 में उनकी बहाली तमाम मानकों के साथ संविदा पर हुई थी. पहली बार बहाली 11 महीनों के लिए हुई थी और तब से अभी तक 11 साल की सेवा दे चुके हैं. अब, नियमित बहाली आने पर इन्हें हटाया जा रहा है. आज संविदा चालको ने सरकार से गुहार लगाई है. उन्होंने अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए नौकरी बचाने की मांग की.
एह माह पूर्व देना था नोटिस
बिहार पुलिस मुख्यालय कार्मिक कल्याण विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि संविदा चालकों की नियुक्ति को लेकर प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया था कि सभी संविदा पर बहाल कर्मियों की संविदा समाप्त करने के एक माह पूर्व नोटिस दिया जाएगा.
इसी को लेकर पत्र में कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश सभी संविदा पर बहाल चालकों को नोटिस प्रारूप की छाया प्रति संलग्न कर देने का आदेश दिया जा रहा है. साथ ही इनकी संविदा भी समाप्त कर दी गई है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
कई थानों और कार्यालयों में कार्यरत हैं संविदा चालक
आपको बता दें कि पुलिस विभाग में चालकों की कमी की वजह से संविदा पर चालकों की भर्ती की गई थी. ये चालक कई पुलिस कार्यालयों सहित कई थानों में संविदा पर कार्यरत थे. अब इन लोगों कि सेवा समाप्त हो रही है.