पटना: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अहम बैठक कर पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया गया. जिसमें रात्रि 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के लिए पटना की सड़कों पर प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. पुलिस की ओर से जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़े: 'बिहार में 5 सिलेंडर के साथ पांच बाउंसर, समझें हालत कितने संगीन हैं'
टाउन डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. पटना के कारगिल चौक पर टाउन डीएसपी सुरेश कुमार और ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़े: 'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह
गाइडलाइन का करवाया जा रहा पालन
टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने साफ तौर पर कहा कि बिहार सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का हमलोग पालन करवा रहे हैं. साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.