पटना: राजधानी के दीघा थाना की पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के दौरान व्यवसायी को 70 किलोग्राम चांदी के साथ पकड़ा. व्यवसायी की पहचान कृष्णा कुमार के रूप में हुई है. वह छपरा का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- पटना समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके
दीघा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में चांदी लेकर पटना आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने जेपी सेतु पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन जांच शुरू की. इसी दौरान कृष्णा को 70 किलोग्राम चांदी के साथ पकड़ा गया. कृष्णा गहनों का व्यवसायी है.
दीघा थाना के प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कृष्णा चांदी लेकर बाकरगंज जा रहा था. वाहन जांच के दौरान उसे पकड़ा गया. मामले की जांच की जा रही है. आयकर विभाग की टीम भी मामले की जांच कर रही है.