पटना: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. राजधानी के पटना सिटी इलाके से 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को अलग-अलग मामलों में पकड़ा है. इनके पास से ऑटोमेटिक पिस्टल, कट्टा और दर्जनों राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की हिस्ट्री खंगालने में लगी है और उन्हें जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.
इस पूरे मामले की जानकारी पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पटना सिटी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक घूम रहे 5 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए बदमाश मथनीतल और चौक थाना क्षेत्र के हैं. एसपी ने कहा कि उनके पास से 2 पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और कई आपत्तिजनक सामग्रियों की बरामदगी की गई है.
घोसवारी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का हुआ खुलासा
वहीं, दूसरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि घोसवारी थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या में शामिल अभियुक्त पंकज कुमार को भी पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पंकज से पूछताछ में उक्त हत्या में शामिल उसके दो सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. बता दें कि घोसवारी थाना क्षेत्र की संजना के बेटे गोलू कुमार, देवव्रत कुमार और गणेश के बेटे सोल्जर कुमार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर अपराधियों की छापेमारी के दौरान पकड़ा है. पूरा मामला अवैध संबंध का है. जिसमें नामजदों की गिरफ्तारी हुई है.
जेल भेजने की कवायद शुरू
एसपी उपेंद्र शर्मा ने तीसरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुनपुर थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह भी मामला कहीं न कहीं अवैध संबंध से ही जुड़ा है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.