पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में कई दिनों से स्टेशन और स्टेशन गोलंबर के पास लोगों को बेवकूफ बनाकर लाखों से ठगी करने वाले गिरोह को पटना के कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली से पटना आकर यह गिरोह एक्टिव था और पटना में कई लोगों को अपना शिकार बना चुका था. जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया (Patna police arrested One Criminal) है. गिरफ्तार अपराधी दिल्ली के बवाना स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Katihar Cyber Crime: तीन राज्यों के 11 साइबर ठग गिरफ्तार, 8 लैपटॉप और 30 मोबाइल बरामद
कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : बताते चलें कि दिल्ली का यह गैंग कई दिनों से पटना में एक्टिव था और लोगों को अलग-अलग तरीके से चूना लगाने का काम किया करता था. यह लोग दो की संख्या में चलते थे. राहगीरों से प्लेटफार्म पर या स्टेशन पर, इनसे एक दोस्ती कर लेता था. वहीं दूसरा इन्हें चूना लगाने में सफल हो जाता था. सबसे बड़ी बात यह है कि यह लोग दिल्ली से आकर बिहार के विभिन्न हिस्सों में ठगी का काम किया करते हैं. एक अपराधी को पुलिस ने स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा.
एक साइबर ठग गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधी का गैंग ज्यादातर पढ़े-लिखे और आईटीबीपी के साथ-साथ सीआरपीएफ और आर्मी के जवानों को चूना लगाया करते थे. ये लोग कातिलाना अंदाज में लोगों को चूना लगाया करते थे. एक पहले दोस्ती कर लेता था और किसी ना किसी बहाने से नोटों का बंडल दिखाकर लोगों से ठगी किया करता था. वहीं मौका मिलते ही मोबाइल के साथ-साथ एटीएम भी लेकर रफू-चक्कर हो जाया करते थे. बदमाश कागज के बंडल के ऊपर एक नोट लगा देते थे और वह बंडल दिखाकर लोगों से ठगी किया करते थे. अलग-अलग तरीके से ठगी किया करते थे.
दिल्ली का रहने वाला है अपराधी : गिरफ्तार सैफ अली खान दिल्ली के नरेला स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. इसका एक साथी फरार बताया जा रहा है. ये बदमाश शहर के सब्जी बाग इलाके में किराए के मकान में रह कर यहां शातिराना तरीके से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि यह लोग दिल्ली से आकर पटना में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. यह दो की संख्या में घूमते थे और एक सदस्य राहगीरों से किसी न किसी बहाने से दोस्ती कर लेता था. दूसरा सदस्य शातिराना अंदाज में लोगों को अपना शिकार बना लेता था.
"यह लोग दिल्ली से आकर पटना में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. यह दो की संख्या में घूमते थे और एक सदस्य राहगीरों से किसी न किसी बहाने से दोस्ती कर लेता था. दूसरा सदस्य शातिराना अंदाज में लोगों को अपना शिकार बना लेता था. किसी का एटीएम, मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे तो किसी का पैसे लेकर फरार हो जाते थे. तो किसी को बेवकूफ बनाकर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे. इसके 1 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम सैफ अली खान है. वहीं यह लोग देश के कई हिस्सों में गैंग बनाकर जाते हैं और ठगी की घटना को अंजाम दिया करते हैं."- नुरुल हक, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, पटना