ETV Bharat / state

मुखिया हत्याकांड का खुलासा, पटना पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

मुखिया हत्याकांड का खुलासा (Mukhiya Murder Case) करते हुए पटना पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया (Patna Police Arrested 7 Criminals) है. 5 लाख में रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार की हत्या का सौदा तय हुआ था. वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि 12 दिसंबर 2021 को नौबतपुर में वार्ड पार्षद हत्याकांड को भी उन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था. इसके लिए 8 लाख की सुपारी ली थी.

मुखिया हत्याकांड का खुलासा
मुखिया हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 10:51 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या (Murder Of Mukhiya In Patna) में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने मुखिया हत्याकांड का खुलासा (Mukhiya Murder Case) कर लिया है. सभी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि नीरज मुखिया की हत्या के लिए अपराधियों को दिए 50 हजार रुपए दिए गए थे. जबकि 5 लाख में डील हुई थी.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सूबे में 'खूनी खेल', बिहार के 4 नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से खौफ

मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया तो इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधियों के चेहरे की पहचान पुलिस ने कर ली. इसी दौरान गठित टीम को यह सूचना मिली कि सीसीटीवी कैमरे में देखे गए अपराधियों का हुलिया दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक निवासी विक्की कुमार से मिलता है. पुलिस ने विक्की की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी और पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए यह जानकारी हासिल कर ली कि इस हत्याकांड में विक्की की अहम भूमिका है.

एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम को यह सूचना मिली कि विक्की नौबतपुर के कुछ अन्य अपराधियों के साथ मिलकर एक नई घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ है. जैसे ही विकी नौबतपुर इलाके में अपने अन्य साथियों से मिलने पहुंचा, उसी दौरान एसआईटी की टीम ने घेराबंदी कर विक्की सहित अन्य दो अपराधियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से दो देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. विक्की के साथ गिरफ्तार अन्य दो अपराधियों ने अपना नाम ओमकार कुमार और राजकुमार बताया.

मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में यह स्वीकार किया कि वह सभी अपराधी पटना के बेऊर जेल में बंद एक अपराधी के गुर्गे हैं. उसी के कहने पर इस गिरोह में शामिल अपराधियों ने नौबतपुर के वार्ड पार्षद सहित जानीपुर हत्याकांड को भी अंजाम दिया था. हत्याकांड के दौरान मिथिलेश कुमार उर्फ अमिताभ कुमार के लाइसेंसी पिस्टल का उपयोग भी किया गया. जिस का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना के समय इस्तेमाल पल्सर बाइक, एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा और एक लाइसेंसी पिस्टल समेत कुल 15 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद किए गए.

आपको बताएं कि 14 दिसंबर 2021 की सुबह जानीपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर बाजार में रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. नीरज कुमार दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुए थे, इस बार वो सातंवें चरण के पंचायत चुनाव में रामपुर पंचायत से विजयी हुए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या (Murder Of Mukhiya In Patna) में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने मुखिया हत्याकांड का खुलासा (Mukhiya Murder Case) कर लिया है. सभी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि नीरज मुखिया की हत्या के लिए अपराधियों को दिए 50 हजार रुपए दिए गए थे. जबकि 5 लाख में डील हुई थी.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सूबे में 'खूनी खेल', बिहार के 4 नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से खौफ

मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया तो इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधियों के चेहरे की पहचान पुलिस ने कर ली. इसी दौरान गठित टीम को यह सूचना मिली कि सीसीटीवी कैमरे में देखे गए अपराधियों का हुलिया दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक निवासी विक्की कुमार से मिलता है. पुलिस ने विक्की की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी और पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए यह जानकारी हासिल कर ली कि इस हत्याकांड में विक्की की अहम भूमिका है.

एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम को यह सूचना मिली कि विक्की नौबतपुर के कुछ अन्य अपराधियों के साथ मिलकर एक नई घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ है. जैसे ही विकी नौबतपुर इलाके में अपने अन्य साथियों से मिलने पहुंचा, उसी दौरान एसआईटी की टीम ने घेराबंदी कर विक्की सहित अन्य दो अपराधियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से दो देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. विक्की के साथ गिरफ्तार अन्य दो अपराधियों ने अपना नाम ओमकार कुमार और राजकुमार बताया.

मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में यह स्वीकार किया कि वह सभी अपराधी पटना के बेऊर जेल में बंद एक अपराधी के गुर्गे हैं. उसी के कहने पर इस गिरोह में शामिल अपराधियों ने नौबतपुर के वार्ड पार्षद सहित जानीपुर हत्याकांड को भी अंजाम दिया था. हत्याकांड के दौरान मिथिलेश कुमार उर्फ अमिताभ कुमार के लाइसेंसी पिस्टल का उपयोग भी किया गया. जिस का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना के समय इस्तेमाल पल्सर बाइक, एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा और एक लाइसेंसी पिस्टल समेत कुल 15 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद किए गए.

आपको बताएं कि 14 दिसंबर 2021 की सुबह जानीपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर बाजार में रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. नीरज कुमार दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुए थे, इस बार वो सातंवें चरण के पंचायत चुनाव में रामपुर पंचायत से विजयी हुए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.