पटना: शहर में इन दिनों मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. मोबाइल स्नैचर्स राह चलते लोगों के हाथों से मोबाइल खींच कर भागने से भी नहीं हिचक रहे हैं. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने सचिवालय स्थित इको पार्क से 4 मोबाइल स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से छीने हुए मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
इस पूरे गिरोह का संचालन बबलू उर्फ सर जी कर रहा था बबलू पर लूट, हत्या और छिनतई के कई संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं. दरअसल, 29 मार्च की रात के करीब 9:00 बजे इको पार्क के पास एक व्यक्ति का दो अपराधियों ने मोबाइल झपट लिया. इस घटना के पीड़ित धनराज ने सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज करवाया. इस घटना पर संज्ञान लेते हुए डीएसपी सचिवालय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधी अमन कुमार और उसके अन्य सहयोगियों को छीने गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.
सिटी एसपी ने दी जानकारी
इस बाबत सिटी एसपी सेंट्रल प्रान्तोष कुमार दास ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. सभी अपराधी लोगों से मोबाइल छीनकर 500 और 1000 रुपयो में बेच देते हैं. जल्द ही इस ग्रुप में संलिप्त और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.