पटना: प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई से शुरु हो चुका है. राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में रविवार को दिन के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को 21 पॉइंट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. पुणेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को 41-20 से हराया. मैच में पुणेरी पलटन ने शुरू से पटना पाइरेट्स के ऊपर बढ़त बरकरार रखी. पटना पाइरेट्स की टूर्नामेंट में अपने घरेलू मैदान पर ये लगातार दूसरी हार है. पटना और पुणे के बीच खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा.
रेडर फेल होने से टीम पर बढ़ा दबाव
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम के कोच राम मेहर सिंह ने कहा कि हमारी रणनीति थी कि डिफेंसिव खेलें और रेडिंग में ज्यादा एडवांस ना करें. उन्होंने कहा कि शुरुआत में ही हमारे तीनों रेडर फेल हुए जिससे टीम पर दबाव बढ़ा और पूरे मैच के दौरान टीम इस दबाव में रही. उन्होंने कहा कि इस मैच में हमारा डिफेंस भी सही नहीं रहा और हमारे रेडर्स ने भी अच्छे प्रदर्शन नहीं किए. मैच में टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इस पर कोच राममेहर सिंह ने कहा कि प्रदीप में रेड के दौरान रिफ्लेक्सेस और तेजी कम दिखी और डिफेंस प्रदीप से ज्यादा तेज रहा.
पुनेरी पलटन की है पहली जीत
वहीं मैच में जीत के बाद पुनेरी पलटन के कोच अनूप कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट में पहली जीत सुखद एहसास है. टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है और सभी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से हमारी टीम जीती है. रेडर और डिफेंडर ने अपना काम बखूबी निभाया. इसके साथ ही अनूप कुमार ने कहा कि अभी तक टूर्नामेंट में लग ही नहीं रहा था कि पुनेरी पलटन मैदान पर खेल रही है. आज के मैच के दौरान सभी खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन दिया. टीम इस प्रदर्शन को आगे बरकरार रखने का प्रयास करेगी.
पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया
वहीं, दिन के पहले प्रो कबड्डी मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-28 से हरा दिया. तमिल थलाइवाज के राहुल चौधरी ने 11 रेड करके टीम के लिए सबसे ज्यादा कुल 14 पॉइंट स्कोर किए. मुकाबले के पहले हाफ तक तमिल थलाइवास की टीम 10 अंको से पीछे थी, लेकिन दूसरे हाफ में शानदार बैक करते हुए तमिल थलाइवास की टीम ने 7 अंकों से यह जीत हासिल की. मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार ने कहा कि एक या दो खिलाड़ी के प्रदर्शन से टीम की हार या जीत नहीं होती. सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. वहीं मैच जीतने के बाद तमिल थलाइवाज के कोच ई भास्करण ने कहा कि पहले हाफ में 10 अंकों से पिछड़ने के बावजूद टीम ने शानदार कमबैक किया और जीत हासिल की.