ETV Bharat / state

पटना पाइलट्स ने भागलपुर बुल्‍स को 2 विकेट से हराया, आज होंगे दो मुकाबले - beat bhagalpur bulls

पटना पाइलट्स की टीम ने भागलपुर बुल्स को 2 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पटना पाइलट्स के समर कादरी (4 ओवर, 25 रन, 2 विकेट) को मैन आफ द मैच चुना गया.

Bihar Cricket League
Bihar Cricket League
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:20 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:20 AM IST

पटना: इनदिनों ऊर्जा स्टेडियम में बिहार किक्रेट लीग के तहत मैच खेले जा रहे है. टूर्नामेंट के छठे और दिन के दूसरे मुकाबले में सोमवार को पटना पाइलट्स की टीम ने भागलपुर बुल्स को 2 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पटना पाइलट्स के समर कादरी (4 ओवर, 25 रन, 2 विकेट) को मैन आफ द मैच चुना गया. इससे पहले पटना पाइलटस की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी के लिए भागलपुर बुल्स को आमंत्रित किया.

पढ़ें: विपिन सौरभ की शतकीय पारी से जीती दरभंगा डायमंडस, गया ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया

पहली बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर बुल्स ने बनाए 149 रन
भागलपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 149 रन बनाए. इसमें मो. रहमतुल्लाह ने नाबाद 63 रन बनाए, जो उन्होंने 44 गेंद खेल कर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाये. शेष भागलपुर बुल्स की टीम मैच में पटना पाइलट्स के सामने संघर्ष करती नजर आई. भागलपुर बुल्स की इस पारी में 7 एक्स्ट्रा रन भी पटना पाइलट्स के गेंदबाजों ने दिए. पटना पाइलट्स की ओर समर कादरी के 2 विकेट के अलावा अनिमेष कुमार, मोहित कुमार, सकीबुल गनी और रश्मिकांत रंजन ने एक -एक विकेट लिये.

समर कादरी बने मैन ऑफ द मैच
समर कादरी बने मैन ऑफ द मैच.

सूर्या वंशम ने सर्वाधिक रन बनाए
वहीं, पटना पाइलट्स की टीम ने 149 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट खोकर 19 वें ओवर में ही मैच जीत लिया. पटना पाइलट्स की ओर से सूर्या वंशम ने सर्वाधिक 29 रन (12 गेंद, 2 चौका, 3 छक्का) और मंगल महरुर ने 22 रन (14 गेंद, 3 चौका, 1 छक्का) की पारी खेली. इस पारी में भागलपुर बुल्स के गेंदबाजों ने 12 अतिरिक्त रन दिए. भागलपुर की ओर से प्रशांत श्रीवास्तव ने 3, शशि शेखर ने 2 और प्रशांत कुमार सिंह व रशीद इकबाल ने एक-एक विकेट चटकाए.

पढ़ें: अंगिका एवेंजर्स का विजय अभियान जारी, सूफीयान आलम रहे मैच के हीरो

आज होंगे दो मुकाबले
इस मैचे में फील्‍ड अंपायर अतानु सरकार (CAB) और प्रशांत घोष (CAB) थे. थर्ड अंपायर तरविंदर सिंह (BCA) और मैच रेफरी रवि शंकर सिंह थे. 23 मार्च, मंगलवार को पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे से पटना पाइलट्स बनाम दरभंगा डायमंडस और शाम 6 बजे से गया ग्‍लेडियेर्टस बनाम अंगिका एवेंजर्स के बीच खेला जाएगा.

पटना: इनदिनों ऊर्जा स्टेडियम में बिहार किक्रेट लीग के तहत मैच खेले जा रहे है. टूर्नामेंट के छठे और दिन के दूसरे मुकाबले में सोमवार को पटना पाइलट्स की टीम ने भागलपुर बुल्स को 2 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पटना पाइलट्स के समर कादरी (4 ओवर, 25 रन, 2 विकेट) को मैन आफ द मैच चुना गया. इससे पहले पटना पाइलटस की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी के लिए भागलपुर बुल्स को आमंत्रित किया.

पढ़ें: विपिन सौरभ की शतकीय पारी से जीती दरभंगा डायमंडस, गया ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया

पहली बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर बुल्स ने बनाए 149 रन
भागलपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 149 रन बनाए. इसमें मो. रहमतुल्लाह ने नाबाद 63 रन बनाए, जो उन्होंने 44 गेंद खेल कर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाये. शेष भागलपुर बुल्स की टीम मैच में पटना पाइलट्स के सामने संघर्ष करती नजर आई. भागलपुर बुल्स की इस पारी में 7 एक्स्ट्रा रन भी पटना पाइलट्स के गेंदबाजों ने दिए. पटना पाइलट्स की ओर समर कादरी के 2 विकेट के अलावा अनिमेष कुमार, मोहित कुमार, सकीबुल गनी और रश्मिकांत रंजन ने एक -एक विकेट लिये.

समर कादरी बने मैन ऑफ द मैच
समर कादरी बने मैन ऑफ द मैच.

सूर्या वंशम ने सर्वाधिक रन बनाए
वहीं, पटना पाइलट्स की टीम ने 149 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट खोकर 19 वें ओवर में ही मैच जीत लिया. पटना पाइलट्स की ओर से सूर्या वंशम ने सर्वाधिक 29 रन (12 गेंद, 2 चौका, 3 छक्का) और मंगल महरुर ने 22 रन (14 गेंद, 3 चौका, 1 छक्का) की पारी खेली. इस पारी में भागलपुर बुल्स के गेंदबाजों ने 12 अतिरिक्त रन दिए. भागलपुर की ओर से प्रशांत श्रीवास्तव ने 3, शशि शेखर ने 2 और प्रशांत कुमार सिंह व रशीद इकबाल ने एक-एक विकेट चटकाए.

पढ़ें: अंगिका एवेंजर्स का विजय अभियान जारी, सूफीयान आलम रहे मैच के हीरो

आज होंगे दो मुकाबले
इस मैचे में फील्‍ड अंपायर अतानु सरकार (CAB) और प्रशांत घोष (CAB) थे. थर्ड अंपायर तरविंदर सिंह (BCA) और मैच रेफरी रवि शंकर सिंह थे. 23 मार्च, मंगलवार को पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे से पटना पाइलट्स बनाम दरभंगा डायमंडस और शाम 6 बजे से गया ग्‍लेडियेर्टस बनाम अंगिका एवेंजर्स के बीच खेला जाएगा.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.