पटना : देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Diesel Price in Patna) का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. पूरे राज्य समेत पटना में भी लोग परेशान हैं. वहीं पटना में पेट्रोल (Petrol Price in Patna) की कीमत 100 के पार हो गयी है. वहीं डीजल की कीमत भी 93 के पार पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में आज भी बारिश, जानें अपने इलाके का हाल
18 जिलों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल
राज्य में 18 जिलों में पेट्रोल अब ₹100 के पार कर गई है. इंडियन ऑयल एक्स्ट्रा प्रीमियम की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. जबकि डीजल की कीमत 93.46 पैसा पहुंच गया है. एक्स्ट्रा प्रीमियम तेल की बात करें तो 103 रुपय 15 पैसा पहुंच गई है. पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर आम लोगों का गुस्सा सरकार के प्रति अब बढ़ने लगा है. लोग अब केंद्र की मोदी सरकार को कोसने लगे हैं.
'केंद्र सरकार मध्यम वर्ग के लोगों के साथ धोखा कर रही है. क्योंकि जब केंद्र में मोदी सरकार बनी थी. उस समय कहा गया था कि पेट्रोल और डीजल की कीमत काफी नीचे होगी. लेकिन यहां तो लगातार वृद्धि ही हो रहा है. इससे साफ हो गया है यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है.' :- पटनावासी
ये भी पढ़ें- Patna News: 1 घंटे की बारिश से पटना के कई मुहल्ले हुए जलमग्न
एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की सेल में गिरावट
वहीं बढ़ती कीमत को लेकर कुछ लोगों ने सरकार का समर्थन किया है. देश अभी संकट से गुजर रहा है ऐसे में देश का अर्थव्यवस्था ठीक रहे. इसलिए सरकार तेल की कीमत में वृद्धि की है.
'पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से अब पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर भी असर पड़ रहा है. पहले जहां एक्स्ट्रा प्रीमियम तेल की बिक्री प्रतिदिन 500 लीटर से अधिक करते थे. आज 100 लीटर भी बिक पा रही है. लोग एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल लेना ही अब नहीं चाह रहे हैं. वही नॉर्मल पेट्रोल की बिक्री पर भी असर पड़ा है.' :- अजय चौधरी, पेट्रोल पंप कर्मी
इसे भी पढ़ें : पटना: सब्जी, राशन और फलों के भाव, देखिए लिस्ट
राज्य के इन जिलों में 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल :-
- कैमूर :- 100.77 रुपये
- अररिया : -100.81 रुपये
- औरंगाबाद :-100.42 रुपये
- बांका :- 100.20 रुपये
- पूर्वी चंपारण :- 100.14 रुपये
- गोपालगंज :- 100.54 रुपये
- जमुई :- 101.23 रुपये
- कटिहार :-100.37 रुपये
- किशनगंज :- 101.15 रुपये
- पूर्णिया :- 100.46 रुपये
- लखीसराय :- 100.53 रुपये
- मधुबनी :- 100.23 रुपये
- मुंगेर:- 100.67 रुपये
- सिवान:- 100.13 रुपये
- शेखपुरा:- 100.14 रुपये
- शिवहर:- 100.23 रुपये
- पूर्वी चंपारण :-101.27 रुपये
- सीतामढ़ी :- 101.23 रुपये
- पटना :- 99.91 रुपये