पटना: गुरुवार को पूरा देश आजादी का 73वीं वर्षगांठ मनाने वाला है. ऐसे में पटना समेत पूरे देश में जश्न-ए-आजादी की तैयारियां जोरों पर हैं. लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे.
ईटीवी भारत संवाददाता ने की लोगों से बातचीत
15 अगस्त को लेकर हर वर्ग और उम्र के लोगों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है. स्कूल, कॉलेजों और सरकारी विभागों में इसको लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. आजादी के कई मायने हैं. ऐसे में पटनावासियों के लिए आजाद होने का मतलब समझने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने लोगों से बातचीत की.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
हमने सवाल किया कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. हर हिंदुस्तानी आजाद हुए थे. लेकिन, आप के लिए आजादी क्या है? तो कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ ने कहा जीने की स्वतंत्रता ही आजादी है. तो कुछ ने कहा कि सच के खिलाफ बोलना आजादी है. वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना था कि आज देश में जो दौर है, उसमें हम बोल पा रहे हैं, यही आजादी है.
मतलब आजादी के मायने हर लोगों के लिए अलग-अलग हैं. यही तो ब्रह्मांड के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. हम अलग-अलग राय रखकर भी तिरंगें में अपना मान-सम्मान न्यौछावर करते हैं.