दिल्ली/पटना: बिहार में विपक्ष के तमाम बड़े लीडर के जुटान से देश की राजनीति में बयानबाजी जारी है. एक तरफ विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर रणनीति बनाने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विपक्षी एकता और इसके नेताओं पर लगातार निशाना साध रही है.
पढ़ें- Patna Opposition Meeting : CM आवास पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में शुरू होगी विपक्षी दलों की बैठक
बोले नित्यानंद राय- 'मोदी को हराना नामुमकिन': केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन के नेताओं के साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पूरक और लोकतंत्र का हत्यारा कहते थे, आज उसके साथ बैठक कर रहे हैं. महागठबंधन और दूसरी पार्टियां अभी से एक दूसरे को कोसना शुरू कर चुकी है, भला बुरा कह रहे हैं. नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएंगे.
"दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हमारे नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं. इन सबसे विपक्ष घबरा गई है और एकजुट होने की कोशिश कर रही है. लेकिन जनता पहले ही एकजुट होकर हिंदुस्तान से लेकर अमेरिका तक मोदी-मोदी का नारा लगा रही है. नरेंद्र मोदी को हराना नामुमकिन है. 2024 में भारी बहुमत से जीतकर नरेंद्र मोदी देश में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. "- नित्यानंद राय,केंद्रीय गृह राज्या मंत्री
'पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हे की दावेदारी': साथ ही नित्यानंद ने एक बार फिर से विपक्ष के पीएम उम्मीदवार को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अनेकों दूल्हे की दावेदारी पटना की सड़कों पर दिख रही है. कार्यकर्ता नेता पोस्टर लगा रहे हैं. विपक्ष में कोई नेता है ही नहीं.
पटना में विपक्षी दलों की बैठक: बता दें कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. इस बैठक में तमाम विपक्षी दलों के शीर्ष नेता मौजूद हैं. सीएम आवास में बैठक हो रही है. इस बैठक में देश को बीजेपी मुक्त बनाने को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन विपक्षी एकता की राह आसान नहीं है. सभी पार्टी को साथ लेकर चलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए आसान नहीं होगा.