पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं बारिश के पानी की वजह से जगह-जगह जलजमाव भी हो गया है. जिसकी वजह से मच्छर या अन्य बीमारी के फैलने का खतरा मंडराने लगा है. लेकिन पटना नगर निगम इन दोनों बीमारी से निपटने के लिए तत्परता दिखा रहा है.
कीटनाशक दवा का छिड़काव
एक तरफ संक्रमण को रोकने के लिए निगम प्रशासन शहर को सेनेटाइज करवा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से लड़ने के लिये तैयार निगम प्रशासन सभी वार्डों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करवा रहा है. साथ ही मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग भी करवाया जा रहा है. इसके लिए निगम प्रशासन हर अंचल में दवा भी उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है.
शहर में जलजमाव की स्थिति
बिहार में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. बारिश की वजह से शहर में जलजमाव की स्थिति भी बनती जा रही है. हालांकि निगम पानी की निकासी भी करवा रही है. कहीं-कहीं गढ़े में पानी इकठ्ठा हो रहा है. जिससे अन्य बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है. लेकिन इन बीमारियों से निपटने के लिए निगम प्रशासन तत्परता दिखा रहा है.
क्या कहती हैं पीआरओ
पटना नगर निगम की पीआरओ हर्षिता ने बताया कि जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से फॉगिंग करवाई जा रही है. इसके लिए सभी वार्डों में छिडकाव के लिए पटना नगर निगम के अधिन 6 अंचल आते हैं. उन सभी अंचलो में पर्याप्त मात्रा में दवा और केमिकल उपलब्ध करा दी गई है. सभी वार्ड में फॉगिंग मशीन भी मुहैया करा दी गई है.
मलेरिया का खतरा
पटना नगर निगम भले ही दावा कर रही हो कि जलजमाव के बाद शहर मे डेंगू, मलेरिया जैसी अन्य कोई बीमारी नहीं फैलेगी. लेकिन पिछले साल जलजमाव के बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी थी. बता दें कोरोना वायरस की आफत अभी टली नहीं कि मलेरिया का खतरा मंडराने लगा है. इसके कारण मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग करवाई जा रही है.