ETV Bharat / state

कड़ाके की सर्दी में बचाव के लिए राजधानी पटना में 15 जगहों पर बनाये गए रैन बसेरे - बिहार में ठंड

बिहार में ठंड से बचाव के लिए पटना नगर निमग में 15 स्थानों पर निशुल्क रैन बसेरा बनाया है. साथ ही उसने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिससे जरूरतमंदों को इसका फायदा मिल सके.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 12:39 PM IST

पटना: ठंड के मौसम में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) ने राजधानी में 15 जगहों पर निशुल्क आश्रय स्थल बनाए हैं. इन आश्रय स्थल में 24 घंटे एयर प्रूफ पंडाल, कंबल, चादर, तकिया, गद्दा, शुद्ध पेयजल और बिजली आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा पटना नगर निगम की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर 155304 भी जारी किया गया है. जिस पर कॉल करके इन्हें निशुल्क आश्रय स्थलों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव: दो दिन बाद फिर किया रैन बसेरों का दौरा

..ताकि खुले आसमान में नहीं काटनी पड़ेगी रात: पटना नगर निगम की तरफ से यह अपील की गई है कि अगर शहरवासियों को किसी व्यक्ति को ठंड में खुले आसमान के नीचे सोया हुआ पाए तो उन्हें इन स्थलों के बारे में जानकारी देकर उनकी मदद करें. ज्ञात हो कि इन निशुल्क आश्रम स्थल को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बनाया गया है.



इन स्थानों पर बने हैं रैन बसेरा: राजधानी के विभिन्न इलाकों में 15 जगहों पर निशुल्क आश्रय स्थल बनाए गए है. जिनकी कुल क्षमता 535 व्यक्तियों की है. इसमें न्यू सचिवालय गेट नंबर 3 के पास बने आश्रय स्थल में 35, जीपीओ गोलंबर के पास बने आश्रय स्थल में 30, आर ब्लॉक गोलंबर निशुल्क आश्रय स्थल में 30, गांधी मैदान मौर्या होटल के सामने निशुल्क आश्रय स्थल में 30, गांधी मैदान बापू सभागार के सामने निशुल्क आश्रय स्थल में 30 लोगों को रखने की व्यवस्था है.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

पटना में निशुल्क रैन बसेरा: वहीं, बहादुरपुर आरओबी के नीचे बने आश्रय स्थल में 30, मलाही पकड़ी चौक, मंदिर के पास बने निशुल्क आश्रय स्थल में 30, वैशाली गोलंबर निशुल्क आश्रय स्थल में 30, मैकडॉवेल चौक में निशुल्क आश्रय स्थल में 25, एनआईटी मोड़ पटना निशुल्क आश्रय स्थल में 30, सैदपुर नहर निशुल्क आश्रम में 50, पटना सिटी नाला पर निशुल्क आश्रय स्थल में 30, गायघाट पुल के नीचे 100, पुनाई चक निशुल्क आश्रय स्थल में 20 और बेली रोड बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने निशुल्क आश्रम में 30 बेड की क्षमता वाला निशुल्क आश्रय स्थल बनाया गया है.



पटना: ठंड के मौसम में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) ने राजधानी में 15 जगहों पर निशुल्क आश्रय स्थल बनाए हैं. इन आश्रय स्थल में 24 घंटे एयर प्रूफ पंडाल, कंबल, चादर, तकिया, गद्दा, शुद्ध पेयजल और बिजली आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा पटना नगर निगम की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर 155304 भी जारी किया गया है. जिस पर कॉल करके इन्हें निशुल्क आश्रय स्थलों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव: दो दिन बाद फिर किया रैन बसेरों का दौरा

..ताकि खुले आसमान में नहीं काटनी पड़ेगी रात: पटना नगर निगम की तरफ से यह अपील की गई है कि अगर शहरवासियों को किसी व्यक्ति को ठंड में खुले आसमान के नीचे सोया हुआ पाए तो उन्हें इन स्थलों के बारे में जानकारी देकर उनकी मदद करें. ज्ञात हो कि इन निशुल्क आश्रम स्थल को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बनाया गया है.



इन स्थानों पर बने हैं रैन बसेरा: राजधानी के विभिन्न इलाकों में 15 जगहों पर निशुल्क आश्रय स्थल बनाए गए है. जिनकी कुल क्षमता 535 व्यक्तियों की है. इसमें न्यू सचिवालय गेट नंबर 3 के पास बने आश्रय स्थल में 35, जीपीओ गोलंबर के पास बने आश्रय स्थल में 30, आर ब्लॉक गोलंबर निशुल्क आश्रय स्थल में 30, गांधी मैदान मौर्या होटल के सामने निशुल्क आश्रय स्थल में 30, गांधी मैदान बापू सभागार के सामने निशुल्क आश्रय स्थल में 30 लोगों को रखने की व्यवस्था है.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

पटना में निशुल्क रैन बसेरा: वहीं, बहादुरपुर आरओबी के नीचे बने आश्रय स्थल में 30, मलाही पकड़ी चौक, मंदिर के पास बने निशुल्क आश्रय स्थल में 30, वैशाली गोलंबर निशुल्क आश्रय स्थल में 30, मैकडॉवेल चौक में निशुल्क आश्रय स्थल में 25, एनआईटी मोड़ पटना निशुल्क आश्रय स्थल में 30, सैदपुर नहर निशुल्क आश्रम में 50, पटना सिटी नाला पर निशुल्क आश्रय स्थल में 30, गायघाट पुल के नीचे 100, पुनाई चक निशुल्क आश्रय स्थल में 20 और बेली रोड बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने निशुल्क आश्रम में 30 बेड की क्षमता वाला निशुल्क आश्रय स्थल बनाया गया है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.