ETV Bharat / state

पटनाः वेंडिंग सर्टिफिकेट तो मिला लेकिन नहीं मिला कोई फायदा - patna mayor

फुटपाथ दुकानदारों के लिए पटना नगर निगम ने पहल करते हुए फुटपाथ दुकान क्रेडिट कार्ड बनवाया था. ताकि उन्हें भाविष्य में ऋण के लिए कोई परेशानी न हो. निगम द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड का लाभ फुटपाथी दुकानदारों को मिल रहा है या नहीं इस बात को लेकर हमारे संवाददाता अरविंद राठौर ने दुकानदारों के आलावा निगम के अधिकारियों से बात की.

फुटपाथी दुकानदार परेशान
फुटपाथी दुकानदार परेशान
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 4:27 PM IST

पटनाः पटना नगर निगम द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिग सर्टिफिकेट दिया गया है. ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. उन्हें असानी से बैंक से लोन मिल जाए. लेकिन निगम द्वारा दिए गए कार्ड से दुकानदारों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. दुकानदारों ने बताया, निगम जब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता है, तो हमें भागना पड़ता है. यदि कार्ड भी हम लोग दिखाते हैं तो कोई भी अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते हैं. हम लोग कई वर्षों से सड़कों पर ही दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अभी तक हमें अस्थाई रूप से कोई जगह भी निगम द्वारा उपलब्ध नहीं करवाया गया है.

लोन मिलने में होती हैं मुश्किलें

संवाददाता ने उनसे पूछा, क्या इस कार्ड से बैंक लोन आसानी से मिल जाती है या नहीं. अधिकतर दुकानदारों ने कहा कि लोन तो मिलता है लेकिन बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार बैंकों का चक्कर काटना पड़ता है. तब जाकर हमें लोन उपलब्ध हो पाता है. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि हमने जो उन्हें कार्ड उपलब्ध करवाया है, वह कार्ड भविष्य में उनको काम आएगा. इन्हें निगम की ओर से बनाए जा रहे वेंडिंग जोन दिए जाएंगे. लोन में जो समस्या हो रही है, उन समस्याओं को भी सुधारा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

दावों को सच साबित करना जरूरी

बहरहाल निगम तो पहले से ही फुटपाथी दुकानदारों के लिए बड़े-बड़े दावे करते आ रहा है कि निगम द्वारा इन्हें वेंडिग जोन बनाकर दिया जाएगा. ताकि वे अपनी दुकान उस जगह पर लगा सकें. ताकि इन्हें कोई परेशानी का सामना भी न करना पड़े. यदि इनके पास पैसे की कमी हो तो यह आसानी से बैंकों से लोन ले सकें. निगम द्वारा किये जा रहे दावे की हकीकत कुछ और ही है. देखने वाली बात होगी कि वेंडर कार्ड देने के बावजूद भी इन फुटपाथी दुकानदारों की समस्या को निगम कब तक दूर कर पाता है.

पटनाः पटना नगर निगम द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिग सर्टिफिकेट दिया गया है. ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. उन्हें असानी से बैंक से लोन मिल जाए. लेकिन निगम द्वारा दिए गए कार्ड से दुकानदारों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. दुकानदारों ने बताया, निगम जब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता है, तो हमें भागना पड़ता है. यदि कार्ड भी हम लोग दिखाते हैं तो कोई भी अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते हैं. हम लोग कई वर्षों से सड़कों पर ही दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अभी तक हमें अस्थाई रूप से कोई जगह भी निगम द्वारा उपलब्ध नहीं करवाया गया है.

लोन मिलने में होती हैं मुश्किलें

संवाददाता ने उनसे पूछा, क्या इस कार्ड से बैंक लोन आसानी से मिल जाती है या नहीं. अधिकतर दुकानदारों ने कहा कि लोन तो मिलता है लेकिन बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार बैंकों का चक्कर काटना पड़ता है. तब जाकर हमें लोन उपलब्ध हो पाता है. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि हमने जो उन्हें कार्ड उपलब्ध करवाया है, वह कार्ड भविष्य में उनको काम आएगा. इन्हें निगम की ओर से बनाए जा रहे वेंडिंग जोन दिए जाएंगे. लोन में जो समस्या हो रही है, उन समस्याओं को भी सुधारा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

दावों को सच साबित करना जरूरी

बहरहाल निगम तो पहले से ही फुटपाथी दुकानदारों के लिए बड़े-बड़े दावे करते आ रहा है कि निगम द्वारा इन्हें वेंडिग जोन बनाकर दिया जाएगा. ताकि वे अपनी दुकान उस जगह पर लगा सकें. ताकि इन्हें कोई परेशानी का सामना भी न करना पड़े. यदि इनके पास पैसे की कमी हो तो यह आसानी से बैंकों से लोन ले सकें. निगम द्वारा किये जा रहे दावे की हकीकत कुछ और ही है. देखने वाली बात होगी कि वेंडर कार्ड देने के बावजूद भी इन फुटपाथी दुकानदारों की समस्या को निगम कब तक दूर कर पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.