ETV Bharat / state

पटना नगर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी 21 सूत्री मांग - नगर निगम

सफाई कर्मी यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम में जितने भी अधिकारी हैं, वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. हम मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पटना नगर निगम
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:03 PM IST

पटना: नगर निगम ने अगले महीने से शुरू हो रहे पर्वों को देखते हुए राजधानी के हर एक वार्ड में अतिरिक्त सफाई कर्मी बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ पहले से मौजूद चतुर्थवर्गीय सफाई कर्मियों ने गुरुवार को निगम के खिलाफ सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया.

नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को उनका बकाया भुगतान नहीं मिल रहा है. जिसके कारण वे सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सफाई कर्मियों और सरकार के बीच ठन गई है. जिससे मजदूर यूनियन ने व्यापक हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

पटना नगर निगम
सफाई कर्मी यूनियन प्रदर्शन करते हुए

सफाई कर्मियों की मांगे नहीं हो रही हैं पूरी
नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी निगम के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नगर निगम के सफाई कर्मी यूनियन के अध्यक्ष नंद किशोर दास ने कहा कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर नगर आयुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक से मिल चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया है. यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि नगर आयुक्त कहते हैं कि यह नगर निगम की बस की बात नहीं है. यह मामला सरकारी लेवल का है. इसको हम पहले सरकार के अवगत करवाएंगे. सफाई कर्मी यूनियन के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नगर निगम में जितने भी अधिकारी हैं, वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. हम मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

सफाई कर्मी 21 सूत्री मांगों के लिए लगा रहे गुहार

मांगों पर पहले सरकार से लेंगे सहमति
नगर निगम ने मेयर की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति की बैठक बुलाई गई. जिसमें सफाई के मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि राजधानी के हर वार्ड में अतिरिक्त पांच मजदूर हायर किए जाएंगे जो अपने-अपने वार्डों की सफाई करेंगे, लेकिन फैसले से नाराज निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शहर में सफाई नहीं करने की बात कर रहे हैं. जिस पर नगर आयुक्त अमित कुमार पांडे का कहना है कि जितने भी सफाई कर्मी हैं, उनकी कुछ बातों को हम लोगों ने मान लिया है. सफाई कर्मियों का जितना भी वेतन बकाया है उसको दो-तीन दिनों के अंदर कर्मचारियों को देने की स्वीकृति मिल गई है. इसके साथ नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों के जो भी मांगे हैं, वह नगर निगम के अस्तर का नहीं है. वे पहले सरकार से बात करेंगे तभी इस पर सहमति जताएंगे.

पटना: नगर निगम ने अगले महीने से शुरू हो रहे पर्वों को देखते हुए राजधानी के हर एक वार्ड में अतिरिक्त सफाई कर्मी बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ पहले से मौजूद चतुर्थवर्गीय सफाई कर्मियों ने गुरुवार को निगम के खिलाफ सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया.

नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को उनका बकाया भुगतान नहीं मिल रहा है. जिसके कारण वे सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सफाई कर्मियों और सरकार के बीच ठन गई है. जिससे मजदूर यूनियन ने व्यापक हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

पटना नगर निगम
सफाई कर्मी यूनियन प्रदर्शन करते हुए

सफाई कर्मियों की मांगे नहीं हो रही हैं पूरी
नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी निगम के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नगर निगम के सफाई कर्मी यूनियन के अध्यक्ष नंद किशोर दास ने कहा कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर नगर आयुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक से मिल चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया है. यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि नगर आयुक्त कहते हैं कि यह नगर निगम की बस की बात नहीं है. यह मामला सरकारी लेवल का है. इसको हम पहले सरकार के अवगत करवाएंगे. सफाई कर्मी यूनियन के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नगर निगम में जितने भी अधिकारी हैं, वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. हम मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

सफाई कर्मी 21 सूत्री मांगों के लिए लगा रहे गुहार

मांगों पर पहले सरकार से लेंगे सहमति
नगर निगम ने मेयर की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति की बैठक बुलाई गई. जिसमें सफाई के मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि राजधानी के हर वार्ड में अतिरिक्त पांच मजदूर हायर किए जाएंगे जो अपने-अपने वार्डों की सफाई करेंगे, लेकिन फैसले से नाराज निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शहर में सफाई नहीं करने की बात कर रहे हैं. जिस पर नगर आयुक्त अमित कुमार पांडे का कहना है कि जितने भी सफाई कर्मी हैं, उनकी कुछ बातों को हम लोगों ने मान लिया है. सफाई कर्मियों का जितना भी वेतन बकाया है उसको दो-तीन दिनों के अंदर कर्मचारियों को देने की स्वीकृति मिल गई है. इसके साथ नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों के जो भी मांगे हैं, वह नगर निगम के अस्तर का नहीं है. वे पहले सरकार से बात करेंगे तभी इस पर सहमति जताएंगे.

Intro: अगले माह से शुरू हो रहे पर्व को देखते हुए नगर निगम में हर एक वार्ड में अतिरिक्त सफाई कर्मी बहाल करने की के लिए अपना का वादा शुरू किया है तो वहीं पहले से मौजूद सफाई कर्मी निगम के खिलाफ सड़क पर उतरकर कर रहे हैं धरना प्रदर्शन---


Body:पटना--- दशहरा दिवाली छठ जैसे पर्व को देखते हुए पटना नगर निगम ने पटना के हर वार्ड को साफ सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी को बहाल करने के लिए प्रक्रिया अपनाई हुई है इसके लिए नगर निगम ने अपनी प्लानिंग भी शुरू कर दी है स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सफाई के मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी। लेकिन इधर पटना नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी निगम के खिलाफ अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। नगर निगम के सफाई कर्मी यूनियन के अध्यक्ष नंद किशोर दास ने कहा कि हम अपनी मांग को लेकर नगर आयुक्त मुख्यमंत्री से भी मिले हैं लेकिन उन्होंने हमारी मांग पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है, यूनियन के अध्यक्ष नंदकिशोर दास ने कहा कि हमने अपनी मांग को लेकर नगर आयुक्त से कई बार मिल चुके हैं लेकिन वह हमारी बातों पर सहमति नहीं जता रहे हैं साथ ही कह रहे हैं कि यह नगर निगम की बस की बात नहीं है सरकार लेवल तक का मामला है इसको हम सरकार से अवगत कराएंगे हमने जो अपनी बात रखी है उसका हमने नगर आयोग से लिखित मांगे पर वह देने को तैयार नहीं है इसलिए अब नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सारा काम छोड़कर निगम कार्यालय के पास धरना देने के लिए विवश हो चुके हैं। हड़ताल को देखते हुए यहां तक नगर आयुक्त ने हर वार्ड में अतिरिक्त मजदूर रखने के लिए बात कर रहे हैं लेकिन हम उन्हें बता देते हैं कि कोई भी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी काम नहीं करेगा जब सफाई कर्मी ही हड़ताल पर रहेंगे तो वह सफाई कर्मियों को कहां से लाएंगे यह सिर्फ पेपर बाजी के लिए ही इस तरह की बात कह रहे हैं। नगर निगम में जितने भी अधिकारी और नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं हम मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

तो वही सशक्त स्थाई समिति में पर्व को देखते हुए मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया फैसला जिसमें पटना के हर वार्ड में 5 अतिरिक्त मजदूर हायर कर की बात तो कर चुके हैं लेकिन सफाई कर्मी इन दिनों हड़ताल पर हैं मजदूरों के हड़ताल पर जाने की बात जब हमने नगर आयुक्त से बात की तो उन्होंने कहा कि जितने भी सफाई कर्मी हैं उनकी कुछ बातों को हम लोगों ने मान लिया है, नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई कर्मियों का जितना भी पुराना वेतन बकाया था को लेकर सशक्त स्थाई समिति में बात हुई है पिछले माह में जितना भी वेतन बकाया है वह भी दो-तीन दिनों के अंदर देने के के लिए स्वीकृति मिली हुई है हालांकि नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को जो कुछ अतिरिक्त डिमांड है वह नगर निगम के अस्तर का नहीं है हमने उनसे कहा है कि हम सरकार से बात करके इस पर सहमति जतागे।


बाइट--- नंद किशोर दास नगर निगम सफाई यूनियन के अध्यक्ष

बाइट--- अमित कुमार पांडे नगर आयुक्त पटना


Conclusion: गौरतलब है कि अगले माह से ही दशहरा दीपावली और छठ पूजा शुरू हो रहा है ऐसे में नगर निगम अतिरिक्त मजदूर रखने की बात तो कह रहा है ,लेकिन जो मजदूर काम कर रहे हैं उनका वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सरकार और सफाई कर्मियों के बीच ठन गई है अब देखना है मजदूर यूनियन ने कल से व्यापक हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दे दी है तो शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था सरकार कैसे कर पाती है। या फिर सरकार उन सफाई कर्मियों की मांग को मानते हुए हर सुविधा लागू कर देगी।


ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.