ETV Bharat / state

निगम नालों की सफाई पर देगा ध्यान, मेयर की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला - Mayor meeting in Patna

पटना नगर निगम ने फरवरी महीने से जलजमाव से बचाने के लिए बेहतर जल निकासी की तैयारी करने जुट गई है. जिसे लेकर मेयर ने समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी अधिकारियों को नाली सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिया गया.

February
पटना नगर निगम की बैठक
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 12:44 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 6:30 AM IST

पटना: बारिश से पहले पटना शहर को जलजमाव से बचाने के लिए बेहतर जल निकासी की तैयारी नगर निगम शुरू करने जा रहा है. फरवरी महीने से ही सभी बड़े-छोटे नाला की सफाई शुरू हो जाएगी. नाला उड़ाही को लेकर मेयर द्वारा किये गये समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया. वहीं, नालों की सफाई को लेकर मेयर ने निगम प्रशासन को कई आदेश दिए गए.

देखें रिपोर्ट

फरवरी महीने से होगी नाले की सफाई
साल 2019 की बरसात के दिनों में जलमग्न हुए पटन की तस्वीर तो आप सबने देखी होगी, लेकिन अब वो तस्वीर दोबारा न देखने को मिले, उसे लेकर पटना नगर निगम काफी सतर्क नजर आ रहा है. 2020 मार्च महीने से निगम प्रशासन द्वारा नाला उड़ाही का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन 2021 में शहर के छोटे-बड़े नालों की उड़ाही निगम प्रशासन फरवरी के शुरूआत में ही करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें: पटना नगर निगम जैव विविधता समिति की बैठक, लिए जाएंगे कई अहम फैसले

निगम प्रशासन को दिए गए निर्देश
पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में मौर्यलोक निगम मुख्यालय में नाला उड़ाही को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में सभी सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के साथ निगम प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में सभी छोटे-बड़े नालो की सफाई को लेकर मेयर सीता साहू नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा और अपने सभी सहयोगियों के साथ हर बिंदु पर चर्चा की. चर्चा के दौरान निगम प्रशासन को आदेश दिया है कि इस बार पटना शहर के सभी नालों की सफाई फरवरी महीने की शुरुआत में ही शुरू कर दी जाए ताकि सही समय पर नालो की सफाई हो सके.

नगर निगम है सर्तक
समीक्षा बैठक के बाद निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप ने बताया कि 2019 बरसात के समय पटना शहर में जिस तरह से जलजमाव हुआ था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वह दोबारा ना हो सके. इसके लिए नगर निगम अब हर साल सही समय पर नाला की सफाई पर विशेष ध्यान दे रखा है.

पढ़ें: 15% होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की तैयारी में पटना नगर निगम, बैठक में 20 एजेंडों पर लगी मुहर

फरवरी महीने से नालों की सफाई की प्रक्रिया शुरू
2020 में भी हम लोगों ने पटना शहर के सभी नालों की सफाई मार्च महीने में ही शुरू कर दी थी. जिसकी वजह से पिछले साल हमें जलजमाव से दो चार नहीं होना पड़ा था. उसी के सीख लेते हुए इस बार भी हम लोग फरवरी माह में ही शहर के सभी छोटे- बड़े नालों की सफाई कराने का फैसला लिया गया है. फरवरी महीने से ही नालों की सफाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

नगर विकास से करेंगे धन की मांग
इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि नाले की सफाई को लेकर निगम प्रशासन नगर विकास विभाग से जितनी राशि का डिमांड करता है. उतनी राशि हमें सही समय पर नहीं मिल पाती है. राशि के अभाव में नालों की सफाई में हमें समस्या हो जाती है. इसलिए इस बार सभी कार्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सभी बड़े छोटे नालों की उड़ाई के लिए निगम, नगर विकास विभाग से समय पर राशि उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखेगा और धन की मांग करेंगे.

पटना: बारिश से पहले पटना शहर को जलजमाव से बचाने के लिए बेहतर जल निकासी की तैयारी नगर निगम शुरू करने जा रहा है. फरवरी महीने से ही सभी बड़े-छोटे नाला की सफाई शुरू हो जाएगी. नाला उड़ाही को लेकर मेयर द्वारा किये गये समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया. वहीं, नालों की सफाई को लेकर मेयर ने निगम प्रशासन को कई आदेश दिए गए.

देखें रिपोर्ट

फरवरी महीने से होगी नाले की सफाई
साल 2019 की बरसात के दिनों में जलमग्न हुए पटन की तस्वीर तो आप सबने देखी होगी, लेकिन अब वो तस्वीर दोबारा न देखने को मिले, उसे लेकर पटना नगर निगम काफी सतर्क नजर आ रहा है. 2020 मार्च महीने से निगम प्रशासन द्वारा नाला उड़ाही का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन 2021 में शहर के छोटे-बड़े नालों की उड़ाही निगम प्रशासन फरवरी के शुरूआत में ही करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें: पटना नगर निगम जैव विविधता समिति की बैठक, लिए जाएंगे कई अहम फैसले

निगम प्रशासन को दिए गए निर्देश
पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में मौर्यलोक निगम मुख्यालय में नाला उड़ाही को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में सभी सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के साथ निगम प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में सभी छोटे-बड़े नालो की सफाई को लेकर मेयर सीता साहू नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा और अपने सभी सहयोगियों के साथ हर बिंदु पर चर्चा की. चर्चा के दौरान निगम प्रशासन को आदेश दिया है कि इस बार पटना शहर के सभी नालों की सफाई फरवरी महीने की शुरुआत में ही शुरू कर दी जाए ताकि सही समय पर नालो की सफाई हो सके.

नगर निगम है सर्तक
समीक्षा बैठक के बाद निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप ने बताया कि 2019 बरसात के समय पटना शहर में जिस तरह से जलजमाव हुआ था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वह दोबारा ना हो सके. इसके लिए नगर निगम अब हर साल सही समय पर नाला की सफाई पर विशेष ध्यान दे रखा है.

पढ़ें: 15% होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की तैयारी में पटना नगर निगम, बैठक में 20 एजेंडों पर लगी मुहर

फरवरी महीने से नालों की सफाई की प्रक्रिया शुरू
2020 में भी हम लोगों ने पटना शहर के सभी नालों की सफाई मार्च महीने में ही शुरू कर दी थी. जिसकी वजह से पिछले साल हमें जलजमाव से दो चार नहीं होना पड़ा था. उसी के सीख लेते हुए इस बार भी हम लोग फरवरी माह में ही शहर के सभी छोटे- बड़े नालों की सफाई कराने का फैसला लिया गया है. फरवरी महीने से ही नालों की सफाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

नगर विकास से करेंगे धन की मांग
इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि नाले की सफाई को लेकर निगम प्रशासन नगर विकास विभाग से जितनी राशि का डिमांड करता है. उतनी राशि हमें सही समय पर नहीं मिल पाती है. राशि के अभाव में नालों की सफाई में हमें समस्या हो जाती है. इसलिए इस बार सभी कार्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सभी बड़े छोटे नालों की उड़ाई के लिए निगम, नगर विकास विभाग से समय पर राशि उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखेगा और धन की मांग करेंगे.

Last Updated : Jan 29, 2021, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.