पटना: बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,116 नए मरीजों की पुष्टि की है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,421 हो गई. इससे अब तक 125 लोगों ने अपनी जान गवाई है. वहीं, जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने 7 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है.
![Patna Municipal Corporation sanitizes city again due to Corona epidemic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:07:39:1594633059_bh-pat-03-sanitation-started-in-the-city-7205536_13072020145525_1307f_1594632325_169.jpg)
इसके अलावा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर निगम ने एक बार फिर से शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. शहर के कई इलाकों में नगर निगम की टीम लगातार सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके. वहीं नगर निगम के कर्मियों ने बताया कि निगम के आदेश पर सभी अंचल कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत हरेक वार्ड में सैनिटाइज किया जा रहा है.
बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई
बता दें कि नगर निगम की ओर से कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्रा, बोरिंग रोड राजापुर देशरत्न मार्ग सहित अन्य क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले और बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा है. जिला प्रशासन की ओर से बिना मास्क के लोगों से फाइन वसूला जा रहा है.