ETV Bharat / state

वृक्षों के संरक्षण से लिए पटना नगर निगम का 'ऑपरेशन चबूतरा', वन विभाग ने सौंपी जिम्मेदारी

वन विभाग ने राजधानी पटना को संरक्षित करने और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी पटना नगर निगम को दे दी है. इसके बाद इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. छोटे पौधों से लेकर बड़े वृक्षों को संरक्षित रखने के लिए जड़ के चारों तरफ चबूतरा बनाया जा रहा है.

चबूतरा निर्माण
चबूतरा निर्माण
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 8:00 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के पुराने और ऐतिहासिक पौधों को संरक्षित (Tree Conservation) करने को लेकर वृक्षों के चारों तरफ चबूतरा का निर्माण कराया जा रहा है. वन विभाग (Forest Department) और पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) प्रशासन की ओर से शहर के पेड़ों को बचाने के लिए यह कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-एक वर्मी कंपोस्ट के हैं कई फायदे, रासायनिक खादों से बचाकर पर्यावरण की कर रहे सुरक्षा

पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग ने पटना नगर निगम को जिम्मेदारी दी है. इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा ऑपरेशन चबूतरा के माध्यम से पेड़ों की जड़ों की घेराबंदी की जा रही है. इसके जरिए सभी पेड़ों के चारों तरफ पत्थर ईंट और सीमेंट के इस्तेमाल से चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है. इस पहल से पुराने पेड़ संरक्षित तो होंगे ही, साथ ही छोटे पौधों को भी विकसित होने में मदद मिलेगा.

प्रशासन की इस पहल के पीछे इसके इतिहास को भी बताने की पहल की जा रही है. इसके लिए वन विभाग सर्वे में जुटा हुआ है. सर्वे पूरा हो जाने के बाद सभी पुराने पेड़ों पर एक नोटबुक लिखा चिपकाया हुआ मिलेगा. जिसपर पेड़ों के बारे में जानकारी दी जाएगी. वहीं पेड़ों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाने और बेवजह काटे जाने को लेकर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- विलुप्त हो रहे विशेष प्रजाति के पौधे को संरक्षण देने की तैयारी में जुटा निगम प्रशासन, विशेषज्ञों ने कहा- अच्छी पहल

पटना के वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए पटना नगर निगम जैविक विविधता के माध्यम से शहर में पौधे लगाने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. पुराने पौधे सुरक्षित रह सकें इस पर भी निगम प्रशासन का विशेष ध्यान है.

पटनाः राजधानी पटना के पुराने और ऐतिहासिक पौधों को संरक्षित (Tree Conservation) करने को लेकर वृक्षों के चारों तरफ चबूतरा का निर्माण कराया जा रहा है. वन विभाग (Forest Department) और पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) प्रशासन की ओर से शहर के पेड़ों को बचाने के लिए यह कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-एक वर्मी कंपोस्ट के हैं कई फायदे, रासायनिक खादों से बचाकर पर्यावरण की कर रहे सुरक्षा

पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग ने पटना नगर निगम को जिम्मेदारी दी है. इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा ऑपरेशन चबूतरा के माध्यम से पेड़ों की जड़ों की घेराबंदी की जा रही है. इसके जरिए सभी पेड़ों के चारों तरफ पत्थर ईंट और सीमेंट के इस्तेमाल से चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है. इस पहल से पुराने पेड़ संरक्षित तो होंगे ही, साथ ही छोटे पौधों को भी विकसित होने में मदद मिलेगा.

प्रशासन की इस पहल के पीछे इसके इतिहास को भी बताने की पहल की जा रही है. इसके लिए वन विभाग सर्वे में जुटा हुआ है. सर्वे पूरा हो जाने के बाद सभी पुराने पेड़ों पर एक नोटबुक लिखा चिपकाया हुआ मिलेगा. जिसपर पेड़ों के बारे में जानकारी दी जाएगी. वहीं पेड़ों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाने और बेवजह काटे जाने को लेकर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- विलुप्त हो रहे विशेष प्रजाति के पौधे को संरक्षण देने की तैयारी में जुटा निगम प्रशासन, विशेषज्ञों ने कहा- अच्छी पहल

पटना के वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए पटना नगर निगम जैविक विविधता के माध्यम से शहर में पौधे लगाने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. पुराने पौधे सुरक्षित रह सकें इस पर भी निगम प्रशासन का विशेष ध्यान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.