पटना: बिहार की राजधानी में पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) चतुर्थवर्गीय कर्मचारी यूनियन (Fourth Class Employees Union) ने हड़ताल खत्म कर दी है. गुरुवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ यूनियन के नेताओं ने वार्ता के बाद ये फैसला लिया. बैठक में कर्मचारियों की सभी मांगों पर बिंदुवार चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- अब बिहार के सभी शहरों में हड़ताल करेंगे सफाईकर्मी! 31 अगस्त से कचरा नहीं उठाने की चेतावनी
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन-जिन 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर थे, उनमें से अधिकतर न्यायालय के अधीन हैं. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जितनी भी मांगें उनके अधिकार क्षेत्र में हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. यूनियन की ओर से सभी सफाई कर्मियों को ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है.
बता दें कि पटना नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ से जुड़े सफाईकर्मी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर थे. सफाईकर्मियों की मांग थी कि 10 साल की सेवा पूरी कर चुके दैनिक सफाईकर्मियों को नियमित करें, समय पर वेतन का भुगतान हो, निजी एजेंसी के कर्मियों को प्रोत्साहन राशि, ईपीएफ, ईएसआई की सुविधा मिले. इन सभी मांगों को लेकर पहले भी नगर आयुक्त से आश्वासन मिला था, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने से फिलहाल सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे.
ये भी पढ़ें- 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
पटना नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मोहल्लों में कूड़ा उठाव करने वाली गाड़ियां नहीं आ रहीं थी. जिससे घर के आसपास और कूड़ा प्वाइंट पर कूड़े का अंबार लग गया था. सफाई कर्मियों ने कहा था कि शहर में फैले कूड़े-कचरे के जिम्मेदार पटना नगर निगम है. कर्मचारियों ने मांगों को पूरा नहीं किए जाने तक हड़ताल की चेतावनी दी थी.