ETV Bharat / state

'Lockdown के कारण बाधित हो रहा पटना की साफ-सफाई का काम, नहीं मिल रहे मजदूर' - बारिश के कारण फैलती हैं बीमारियां

धीमी रफ्तार से हो रहे पटना निगम के काम के बीच नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का दावा है कि 15 जून तक शहर के सभी बड़े-छोटे नालों की सफाई पूरी हो जाएगी. इसके लिए बुडको को भी अल्टीमेटम दे दिया गया है.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम
author img

By

Published : May 31, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 7:07 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच पटना नगर निगम की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. सफाईकर्मी नहीं मिल रहे हैं ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था निगम के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है. मजदूरों की कमी को लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह से सभी यातायात बंद हैं इसलिए थोड़ी बहुत दिक्कतें हो रही हैं. लेकिन, उसे सॉल्व करने के लिए निगम अपनी गाड़ी से मजदूरों को लाने के लिए व्यवस्था में लगा हुआ है.

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि मानसून भी सिर पर है. ऐसे में नालों की सफाई बड़ी चुनौती बनी हुई है, क्योंकि नालों की सफाई के लिए जो निगम ने लक्ष्य रखा था उसका भी समय आगे बढ़ रहा है. फिर भी हम प्रयास कर रहे हैं कि 15 जून तक शहर के सभी बड़े और छोटे नालों की सफाई कर दें ताकि शहर में जलजमाव न हो.

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का बयान

कोरोना से बचने के लिए दी जा रही ट्रेनिंग
वहीं, संक्रमण के खतरे को देखते हुए नगर निगम में जितने भी सफाईकर्मी हैं उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्हें लगातार बताया जा रहा है कि वह संक्रमण से कैसे बच सकते हैं और अपने परिवारों को कैसे बचा सकते हैं. निगम प्रशासन लगातार यूएनएफबीए के साथ प्रोग्राम लॉन्च किए हैं. इसके माध्यम से सफाई कर्मियों को कोरोना से बचने की सलाह दी जाती है. निगम प्रशासन की तरफ से उन्हें साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि भी मुहैया कराया जा रहा है.

patna
पटना नगर निगम

बारिश के कारण फैलती हैं बीमारियां
पिछले साल हुए जलजमाव के कारण सरकार और प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी. हर साल बरसात के बाद जलजमाव की स्थिति बन जाती है. जलजमाव के कारण शहर में अनेकों तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं. उस बीमारी से आमजनों को बचाने के लिए निगम की तरफ से लगातार मैलुथुन का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके लिए टेंडर भी किया जा चुका है. अभी भी लगातार शहर में फागिंग कराई जा रही है, इसके लिए निगम के पास 40 गाड़ी के साथ 75 हैंड फॉगिंग मशीन हैं.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

संप हाउस की मरम्मती का काम जारी
जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए शहर में के सभी सम्प हाउस में काम जारी है. 31 मई तक उन सभी सम्प की मरम्मतती पूरी हो जाएगी. वहीं विभिन्न इलाकों में बरसात के समय जलजमाव होने पर उसकी निकासी के लिए 90 नए पंप खरीदे जाएंगे. पंप की खरीदारी जेम पोर्टल पर होगी. इसके लिए टेंडर निकाला गया है. जून के पहले सप्ताह तक टेंडर भरने का समय है और सारी मशीनों को 15 जुलाई तक सेट करने का लक्ष्य भी रखा गया है ताकि बरसात के पानी से पटना में जलमग्न न हो.

1 मार्च से शुरू की गई थी नालों की सफाई
1 मार्च से शुरू की गई थी नालों की सफाई

बुडको के लिए आदेश
वहीं, बुडको की ओर से नमामि गंगे के तहत शहर में पाइप बिछाने के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए 15 जून तक समय निर्धारित कर दिया गया है. बुडको के सभी अधिकारियों को इस बात की भी जानकारी दे दी गई है कि वह 15 जून तक अपने सभी कार्यों को पूरा कर लें. नए कार्य 15 जून के बाद न करें. अगर कार्य करना हो तो निगम से एनओसी लेना पड़ेगा.

पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच पटना नगर निगम की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. सफाईकर्मी नहीं मिल रहे हैं ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था निगम के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है. मजदूरों की कमी को लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह से सभी यातायात बंद हैं इसलिए थोड़ी बहुत दिक्कतें हो रही हैं. लेकिन, उसे सॉल्व करने के लिए निगम अपनी गाड़ी से मजदूरों को लाने के लिए व्यवस्था में लगा हुआ है.

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि मानसून भी सिर पर है. ऐसे में नालों की सफाई बड़ी चुनौती बनी हुई है, क्योंकि नालों की सफाई के लिए जो निगम ने लक्ष्य रखा था उसका भी समय आगे बढ़ रहा है. फिर भी हम प्रयास कर रहे हैं कि 15 जून तक शहर के सभी बड़े और छोटे नालों की सफाई कर दें ताकि शहर में जलजमाव न हो.

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का बयान

कोरोना से बचने के लिए दी जा रही ट्रेनिंग
वहीं, संक्रमण के खतरे को देखते हुए नगर निगम में जितने भी सफाईकर्मी हैं उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्हें लगातार बताया जा रहा है कि वह संक्रमण से कैसे बच सकते हैं और अपने परिवारों को कैसे बचा सकते हैं. निगम प्रशासन लगातार यूएनएफबीए के साथ प्रोग्राम लॉन्च किए हैं. इसके माध्यम से सफाई कर्मियों को कोरोना से बचने की सलाह दी जाती है. निगम प्रशासन की तरफ से उन्हें साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि भी मुहैया कराया जा रहा है.

patna
पटना नगर निगम

बारिश के कारण फैलती हैं बीमारियां
पिछले साल हुए जलजमाव के कारण सरकार और प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी. हर साल बरसात के बाद जलजमाव की स्थिति बन जाती है. जलजमाव के कारण शहर में अनेकों तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं. उस बीमारी से आमजनों को बचाने के लिए निगम की तरफ से लगातार मैलुथुन का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके लिए टेंडर भी किया जा चुका है. अभी भी लगातार शहर में फागिंग कराई जा रही है, इसके लिए निगम के पास 40 गाड़ी के साथ 75 हैंड फॉगिंग मशीन हैं.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

संप हाउस की मरम्मती का काम जारी
जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए शहर में के सभी सम्प हाउस में काम जारी है. 31 मई तक उन सभी सम्प की मरम्मतती पूरी हो जाएगी. वहीं विभिन्न इलाकों में बरसात के समय जलजमाव होने पर उसकी निकासी के लिए 90 नए पंप खरीदे जाएंगे. पंप की खरीदारी जेम पोर्टल पर होगी. इसके लिए टेंडर निकाला गया है. जून के पहले सप्ताह तक टेंडर भरने का समय है और सारी मशीनों को 15 जुलाई तक सेट करने का लक्ष्य भी रखा गया है ताकि बरसात के पानी से पटना में जलमग्न न हो.

1 मार्च से शुरू की गई थी नालों की सफाई
1 मार्च से शुरू की गई थी नालों की सफाई

बुडको के लिए आदेश
वहीं, बुडको की ओर से नमामि गंगे के तहत शहर में पाइप बिछाने के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए 15 जून तक समय निर्धारित कर दिया गया है. बुडको के सभी अधिकारियों को इस बात की भी जानकारी दे दी गई है कि वह 15 जून तक अपने सभी कार्यों को पूरा कर लें. नए कार्य 15 जून के बाद न करें. अगर कार्य करना हो तो निगम से एनओसी लेना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 1, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.