पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण अब विस्फोटक रूप अपना रहा है. बिहार में पिछले 24 घंटे में 10455 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी पटना की बात करें तो आंकड़ा दो हजार के पार है. बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच कोरोना की चपेट में आ गया है. यहां के डॉक्टर और नर्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- कोविड संक्रमण के बीच BPSC की परीक्षा स्थगित, 25 अप्रैल को होना था EXAM
एक डॉक्टर और नर्स की स्थिति गंभीर
अस्पताल के अधीक्षक आईएस ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच के सात डॉक्टर और एक नर्स की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई. कोरोना संक्रमित हुए एक नर्स और एक डॉक्टर की स्थिति गंभीर है. उन्हें कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है.
अब तक पीएमसीएच के 70 डॉक्टर और 57 नर्स कोरोना संक्रमित हुए हैं. राजधानी पटना के ज्यादातर निजी और सरकारी अस्पताल में बेड फूल हो चुके हैं. मरीज इधर से उधर भटकने को विवश हैं.
यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर कोरोना टेस्ट के नाम पर खानापूर्ति, सिर्फ स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों की जांच