ETV Bharat / state

पटना: मेयर ने एक करोड़ 12 लाख की लागत से जलापूर्ति केंद्र का किया उद्घाटन - patna mayor

पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 B स्थित कुर्जी बालू पर यह जलापूर्ति केंद्र पिछले एक साल से बनने का कार्य शुरू हुआ था. इस जलापूर्ति केंद्र के शुभारंभ होने से क्षेत्र के 25 हजार लोग को पानी जैसे समस्याओं से निजात मिलेगा. 2017 में यह वार्ड पटना नगर निगम के अस्तित्व में पहली बार आया है. मालूम हो कि इसमें आठ ऐसे छोटे- छोटे टोले भी शामिल हैं.

patna
पटना मेयर
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:12 PM IST

पटना: नगर निगम मेयर सीताराम साहू ने नगर निगम वार्ड 22 बी स्थित कुर्जी बालू में एक करोड़ 12 लाख की लागत से जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन किया. 75 केबीके का बना यह पंप हाउस के शुभारंभ होने से क्षेत्र के 25 हजार की आबादी लाभाविंत होंगी. मालूम हो कि 2017 में पंचायत से नगर निगम में शामिल हुआ 8 इलाके भी लाभाविंत होंगे.

गौरतलब है कि आजादी के बाद से अभी तक उपरोक्त इलाके में रहने वाले लोग चापाकल, कुआं और पैसे खर्च करके लगाए गए समरसेबल बोरिंग से ही पानी की समस्या से किसी तरह निजात पाते थे.


जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन

बता दें कि पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 B स्थित कुर्जी बालू पर यह जलापूर्ति केंद्र पिछले एक साल से बनने का कार्य शुरू हुआ था. इस जलापूर्ति केंद्र के शुभारंभ होने से क्षेत्र के 25 हजारों लोगों को पानी जैसी समस्याओं से निजात मिलेगा. 2017 में यह वार्ड पटना नगर निगम के अस्तित्व में पहली बार आया है. मालूम हो कि इसमें आठ ऐसे छोटे- छोटे टोले भी शामिल है जो पूर्व में पटना सदर के ग्रामीण क्षेत्र में आते थे. आज से तीन साल पहले इन्हें वार्ड नगर निगम के 22 बी वार्ड में शामिल किया गया है. इनका नाम कुर्जी बालू पर लक्ष्मी नगर, शक्तिनगर, महात्मा गांधी पथ, विकास नगर और कोठिया जैसे मोहल्ले शामिल हैं.

patna
पटना मेयर सीताराम साहू.

मेयर ने जताई खुशी

जलापूर्ति केंद्र के उद्घाटन करते हुए पटना के मेयर सीताराम साहू ने खुशी जताते हुए कहा कि बहू प्रतीक्षित योजना इस जलापूर्ति केंद्र का आज से शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजमर्रा जीवन में पानी जैसे समस्याओं से निजात मिलेगी. 1 साल से बन रहा यह जलापूर्ति केंद्र को लेकर लोगों में पहले से ही काफी उत्सुकता देखी जा रही थी. मेयर सीताराम साहू ने बताया कि सरकार के दिशा- निर्देश पर पटना नगर निगम के तहत शहर के हरेक क्षेत्र में विकास तेजी से कर रही है. इस क्षेत्र में पानी जैसी समस्याओं को लेकर खाका तैयार किया गया था और उसको लेकर योजनाबद्ध तरीके से एक साल में पूरा कर लिया गया.

patna
पटना मेयर का स्वागत.

पंप हाउस शुरु होने से 8 इलाके को मिलेगा लाभ

वहीं वार्ड 22 B की पार्षद और स्थाई समिति के सदस्य सुचित्रा सिंह ने क्षेत्र में जलापूर्ति केंद्र के शुरुआत होने से खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति केंद्र शुरू होने से जनता इससे काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अन्य कई सरकारी योजना का कार्य भी किया जा रहा है. क्षेत्र के पूर्व मुखिया और पार्षद पति नीलेश मुखिया ने बताया कि इस योजना से निश्चित तौर पर आठ इलाके के इलाके के लोगों को फायदा मिलेगा.उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार ये सभी इलाके के रहने वाले लोगों को पंप हाउस से पानी का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

पटना: नगर निगम मेयर सीताराम साहू ने नगर निगम वार्ड 22 बी स्थित कुर्जी बालू में एक करोड़ 12 लाख की लागत से जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन किया. 75 केबीके का बना यह पंप हाउस के शुभारंभ होने से क्षेत्र के 25 हजार की आबादी लाभाविंत होंगी. मालूम हो कि 2017 में पंचायत से नगर निगम में शामिल हुआ 8 इलाके भी लाभाविंत होंगे.

गौरतलब है कि आजादी के बाद से अभी तक उपरोक्त इलाके में रहने वाले लोग चापाकल, कुआं और पैसे खर्च करके लगाए गए समरसेबल बोरिंग से ही पानी की समस्या से किसी तरह निजात पाते थे.


जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन

बता दें कि पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 B स्थित कुर्जी बालू पर यह जलापूर्ति केंद्र पिछले एक साल से बनने का कार्य शुरू हुआ था. इस जलापूर्ति केंद्र के शुभारंभ होने से क्षेत्र के 25 हजारों लोगों को पानी जैसी समस्याओं से निजात मिलेगा. 2017 में यह वार्ड पटना नगर निगम के अस्तित्व में पहली बार आया है. मालूम हो कि इसमें आठ ऐसे छोटे- छोटे टोले भी शामिल है जो पूर्व में पटना सदर के ग्रामीण क्षेत्र में आते थे. आज से तीन साल पहले इन्हें वार्ड नगर निगम के 22 बी वार्ड में शामिल किया गया है. इनका नाम कुर्जी बालू पर लक्ष्मी नगर, शक्तिनगर, महात्मा गांधी पथ, विकास नगर और कोठिया जैसे मोहल्ले शामिल हैं.

patna
पटना मेयर सीताराम साहू.

मेयर ने जताई खुशी

जलापूर्ति केंद्र के उद्घाटन करते हुए पटना के मेयर सीताराम साहू ने खुशी जताते हुए कहा कि बहू प्रतीक्षित योजना इस जलापूर्ति केंद्र का आज से शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजमर्रा जीवन में पानी जैसे समस्याओं से निजात मिलेगी. 1 साल से बन रहा यह जलापूर्ति केंद्र को लेकर लोगों में पहले से ही काफी उत्सुकता देखी जा रही थी. मेयर सीताराम साहू ने बताया कि सरकार के दिशा- निर्देश पर पटना नगर निगम के तहत शहर के हरेक क्षेत्र में विकास तेजी से कर रही है. इस क्षेत्र में पानी जैसी समस्याओं को लेकर खाका तैयार किया गया था और उसको लेकर योजनाबद्ध तरीके से एक साल में पूरा कर लिया गया.

patna
पटना मेयर का स्वागत.

पंप हाउस शुरु होने से 8 इलाके को मिलेगा लाभ

वहीं वार्ड 22 B की पार्षद और स्थाई समिति के सदस्य सुचित्रा सिंह ने क्षेत्र में जलापूर्ति केंद्र के शुरुआत होने से खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति केंद्र शुरू होने से जनता इससे काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अन्य कई सरकारी योजना का कार्य भी किया जा रहा है. क्षेत्र के पूर्व मुखिया और पार्षद पति नीलेश मुखिया ने बताया कि इस योजना से निश्चित तौर पर आठ इलाके के इलाके के लोगों को फायदा मिलेगा.उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार ये सभी इलाके के रहने वाले लोगों को पंप हाउस से पानी का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.