पटना: राजधानी पटना में बुधवार को शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. पटना मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) ने 123 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. पटना नगर निगम की मेयर ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, अदालतगंज, तारामंडल विद्यालय में इन शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र वितरित किया.
ये भी पढ़ें-लंबे अरसे बाद चयनित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, खिल उठे चेहरे
पटना नगर निगम, प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2019-20 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज, तारामंडल में विद्यालय चयन और नियुक्ति पत्र दिया गया. महापौर सीता साहू ने कुल 123 शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिया. इसके साथ ही प्राथमिक स्कूल के लिए विद्यालय चयन किया गया.
बताते चलें कि चयनित अभ्यर्थी 10 बजे से ही स्थल पर पहुंच चुके थे. कुल 125 शिक्षक चयनित किए गए थे, जिसमें 2 शिक्षक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्र और कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल भी उपस्थित रहे. सभी शिक्षकों को नगर आयुक्त द्वारा शुभकामनाएं दी गई.
ये भी पढ़ें-23 से मिलेगा प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, अभी तक 562 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट फर्जी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP