पटना: राजधानी पटना (Patna) के पाटलिपुत्र कॉलोनी (Patliputra Colony) के पास स्थित ऐतिहासिक मैनपुरा देवी स्थान (Mainpura Devi Mandir), शिव मंदिर और कुआं परिसर सालों से बदहाली के दौर से गुजर रहा है. शासन प्रशासन की उपेक्षा के कारण इन स्थलों की गरिमा पर ग्रहण सा लगा हुआ है. धार्मिक स्थलों का उचित रख-रखाव नहीं होने से यहां कुव्यवस्था का डेरा जमा हुआ है. वहीं इस परिसर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा बरकरार है.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया के प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर से हुई चोरी, लाखों के गहने और दान पेटी ले उड़े चोर
बता दें कि देवी स्थान परिसर का कई हिस्सा असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. यहां असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है. जिसके चलते मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस परिसर के सौन्दर्यीकरण के लिए व्यापक स्तर पर पेड़ लगाए गए थे. जिसमें से कई पेड़ को चोर काटकर ले गये. वहीं कई पेड़ उचित रख-रखाव के अभाव में सूख गये.
मंदिर परिसर में स्थानीय नगर प्रशासन की ओर से नियमित रूप से साफ सफाई नहीं कराये जाने से गन्दगी का अंबार लगा रहता है. वहीं महिलाओं के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था न होने से यहां महिला श्रद्धालुओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इस मंदिर की पीढ़ियों से सेवा करने वाले आचार्य धर्मेंद्र ने बताया कि अतिक्रमण रोकने के लिए कई बार पुलिस प्रसाशन और न्यायालय का रुख किया गया लेकिन अतिक्रमणकारियों के समक्ष सारी कवायद नाकाफी सिद्ध हुई है. उन्होंने बताया कि अब धीरे-धीरे जनता में जागरूकता आयी है. अब लोग गलत कार्यों का विरोध करने लगे हैं. वहीं अब धार्मिक न्यास परिषद भी मंदिर परिसर का संज्ञान लिया है और इसके विकास के लिए योजना बनाने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें:श्रद्धालुओं के लिए 138 दिनों बाद खुला महाबोधी मंदिर, 'NO मास्क, NO एंट्री' का सख्ती से पालन