पटना: राजधानी पटना सिटी के बेगमपुर स्थित प्राचीन जल्ला महावीर मन्दिर का प्रबन्धन अब पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मन्दिर (Patna Mahavir Mandir) करेगा. बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने इस संबंध में आदेश पारित किया है. बोर्ड के आदेश में यह कहा गया है कि महावीर मन्दिर के प्रबन्धन एवं आय-व्यय में काफी पारदर्शिता रहती है. और यह संपूर्ण रूप से व्यवस्थित है. इसको ध्यान में रखते हुए एक वर्ष के लिए पटना जंक्शन स्थित महावीर मन्दिर के प्रबन्धन में प्राचीन जल्ला महावीर मन्दिर की व्यवस्था दी जाती है.
ये भी पढ़ें- महावीर मंदिर में हनुमानजी का जन्मोत्सव आज, नवाह पाठ समापन के साथ होगा हवन
'15 जनवरी से जल्ला महावीर मन्दिर की प्रबंध व्यवस्था महावीर मन्दिर संभाल लेगा. जिस प्रकार सुव्यवस्थित ढंग से महावीर मन्दिर का प्रबंधन किया जाता रहा है, उसी तरीके से पारदर्शिता और सुव्यवस्था के साथ जल्ला महावीर मन्दिर का संचालन किया जाएगा. मेरे ही सुपरविजन में प्राचीन जल्ला महावीर मन्दिर को शहर के कई लोगों के सहयोग से भव्य बनाया गया था.' - आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मन्दिर न्यास
प्राचीन जल्ला महावीर मन्दिर का प्रबंधन महावीर मन्दिर करेगा : पुरानी समिति और स्थानीय लोगों में विवाद, आय-व्यय में गड़बड़ी पायी गयी. जिसके बाद बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा पारित आदेश में प्राचीन जल्ला महावीर मन्दिर की न्यास समिति और स्थानीय लोगों के बीच विवाद का जिक्र किया गया है. आदेश में बताया गया है कि 2015 में गठित जल्ला महावीर मन्दिर की न्यास समिति ने वर्ष 2017 से 2019 तक की आय-व्यय विवरणी समय पर दाखिल नहीं की. फिर वर्ष 2019 से 2021 तक ऐसा ही हुआ. स्थानीय लोगों ने न्यास समिति पर कई तरह की अनियमितता बरतने की शिकायत की थी. धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से करायी गयी जांच में उन शिकायतों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद न्यास बोर्ड के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.