पटनाः जीआरपी एएसआई रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में लगातार पटना जंक्शन पर अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को रूटीन चेकिंग अभियान के दौरान हटिया कोशी एक्सप्रेस से लगभग 45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. यह शराब जनरल बोगी के टॉयलेट के अंदर प्लेट खोलकर रखी गयी थी.
राबबंदी के बावजूद लगातार तस्कर शराब की कर रहे हैं तस्करी
बिहार में पूर्णं रूप से शराब बंदी है. बावजूद इसके तस्कर लगातार तस्करी कर शासन और प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. हालांकि बंदी के बावजूद बिहार में लगातार शराब बरामद होने से शासन और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शराब के तस्कर रोज नई तरकीब निकाल शराब की तस्करी करने की कोशिश करते हैं. हालांकि पुलिस भी कार्रवाई में जुटी है.
जनरल बोगी के टॉयलेट से बरामद हुई शराब
शराब पकड़े जाने के संबंध में जीआरपी एएसआई रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रेन के जनरल बोगी के बाथरूम के अंदर से 60 बोतल थैले में रखा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जीआरपी लगातार आने-जाने वाली ट्रेनों की सघन चेकिंग कर रही है. खास कर बोगी के बाथरूम को जरूर चेक किया जाता है. जहां तस्कर बाथरूम में शराब रख देते है और मौका पाकर उतार लेते हैं.