ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए तैयार है 'पटना का जलालपुर फन', एडवेंचर का मजा लेना है तो यहां जरूर आएं

Picnic Spot In Patna: नया साल 2024 को लेकर खूब तैयारी हो रही है. जश्न मनाने के लिए लोग बहुत पहले से पिकनिक स्पॉट का चयन कर रहे हैं. ऐसे में एडवेंटर का मजा लेना है तो पटना का जलाल फन बहुत अच्छा पिकनिक स्पॉट है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 6:40 AM IST

पटना का जलालपुर फन

पटनाः आज रविवार की रात से नये साल के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन हो शुरू हो जाएगा. घड़ी में 12 बजते ही नये साल की शुरुआत हो जाएगी. लोग जश्न मनाने के लिए पिकनिक स्पॉट पर जाएंगे, जिसका काफी लंबे समय से प्लान कर चुके होंगे. कई लोग राज्य के बाहर भी नए साल मनाने के लिए जा रहे हैं. ऐसे में जो कम खर्च में जश्न मनाने का मन बना रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है.

पटना का पिकनिक स्पॉटः पिकनिक के साथ साथ एडवेंचर का मजा लेने के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. यहां काफी किफायती और अच्छा पिकनिक स्पॉट है, जहां नए साल का जश्न मना सकते हैं. बिहार का पटना जलाल फन नए साल के लिए तैयार है. यहां फन के साथ साथ एडवेंचर दोनों का मजा ले सकते हैं.

हॉर्स राइडिंग सहित कई सुविधाः बिहार का पहला एडवेंचर जोन जलालपुर फन है. गंगा के किनारे बना एडवेंचर जोन में बिहार का पहला गो कार्टिंग, ह्यूमन गेरो, रॉकेट इंजेक्टर, 360 साइकलिंग, हॉर्स राइडिंग, वोटिंग, नेट क्रिकेट, बाइक स्टंट, ट्रापोलाइन, मिक्की माउस, बच्चों के लिए अलग वोटिंग की व्यवस्था की गई है.

पटना का जलालपुर फन का रेट
पटना का जलालपुर फन का रेट

एक स्पॉट पर सबकुछः जलालपुर फन पार्क के मैनेजर राहुल कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि यह बिहार का पहला फन पार्क है, जिसमें गो कार्टिंग की सुविधा है. इतना बड़े स्पेस में एक ही जगह पर इतनी ज्यादा सुविधा मिल रही है. नए साल के मौके पर यहां आकर पिकनिक मना सकते हैं.

"जलालपुर फन पार्क सुबह 10:00 बजे से लेकर के रात्रि 10:00 बजे तक चलता है. नए साल को लेकर हम लोगों ने विशेष छूट दे रखी है. गेट एंट्री से लेकर तमाम झूलो और राइडिंग करने का खर्च मात्र 2200 होता है, लेकिन ऑफर प्राइस 1250 रुपए कर दिया गया है. 3 साल से 10 साल के बच्चों के लिए ₹1200 के बदले ₹750 रुपए रखा गया है." - राहुल कुमार, मैनेजर, जलालपुर फन

डीजे नाइट की व्यवस्थाः जलालपुर फन में नए साल को लेकर विशेष तैयारी है. 31 की रात और नए साल के स्वागत में लोग धमाल मचाते हैं. जलालपुर फन में डीजे नाइट की व्यवस्था की गई है. अपने परिवार के साथ नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं. खेल के साथ खाने-पीने की भी लोगों की इच्छा होती है. इसलिए यहां रेस्टोरेंट भी है. तरह-तरह के लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाते सकते हैं.

गन शूंटिंग प्वाइंट बनाया गया हैः जलालपुर के मैनेजर बताते हैं कि यहां पर ठहरने की व्यवस्था नहीं है. नए साल में हमलोगों की प्लानिंग है कि जो लोग दूर-दराज से आते हैं, उन्हें यहां पर ठहरने की व्यवस्था दी जाएगी. नए साल में गन शूंटिंग प्वाइंट और कई एडवेंचर को बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 31 दिसंबर की रात झूमेंगे पटनावासी, होटलों में किए गए खास इंतजाम, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

2023 ने नए साल 2024 के लिए दिखाए सपने, रिकॉर्ड और विकास की गाथा लिख रहा पूर्व मध्य रेल

बगहा में पर्यटकों के लिए सस्ता और खूबसूरत डेस्टिनेशन बना VTR, नए साल के जश्न को लेकर उमड़ी भीड़, होटलों में फुल

पटना का जलालपुर फन

पटनाः आज रविवार की रात से नये साल के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन हो शुरू हो जाएगा. घड़ी में 12 बजते ही नये साल की शुरुआत हो जाएगी. लोग जश्न मनाने के लिए पिकनिक स्पॉट पर जाएंगे, जिसका काफी लंबे समय से प्लान कर चुके होंगे. कई लोग राज्य के बाहर भी नए साल मनाने के लिए जा रहे हैं. ऐसे में जो कम खर्च में जश्न मनाने का मन बना रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है.

पटना का पिकनिक स्पॉटः पिकनिक के साथ साथ एडवेंचर का मजा लेने के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. यहां काफी किफायती और अच्छा पिकनिक स्पॉट है, जहां नए साल का जश्न मना सकते हैं. बिहार का पटना जलाल फन नए साल के लिए तैयार है. यहां फन के साथ साथ एडवेंचर दोनों का मजा ले सकते हैं.

हॉर्स राइडिंग सहित कई सुविधाः बिहार का पहला एडवेंचर जोन जलालपुर फन है. गंगा के किनारे बना एडवेंचर जोन में बिहार का पहला गो कार्टिंग, ह्यूमन गेरो, रॉकेट इंजेक्टर, 360 साइकलिंग, हॉर्स राइडिंग, वोटिंग, नेट क्रिकेट, बाइक स्टंट, ट्रापोलाइन, मिक्की माउस, बच्चों के लिए अलग वोटिंग की व्यवस्था की गई है.

पटना का जलालपुर फन का रेट
पटना का जलालपुर फन का रेट

एक स्पॉट पर सबकुछः जलालपुर फन पार्क के मैनेजर राहुल कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि यह बिहार का पहला फन पार्क है, जिसमें गो कार्टिंग की सुविधा है. इतना बड़े स्पेस में एक ही जगह पर इतनी ज्यादा सुविधा मिल रही है. नए साल के मौके पर यहां आकर पिकनिक मना सकते हैं.

"जलालपुर फन पार्क सुबह 10:00 बजे से लेकर के रात्रि 10:00 बजे तक चलता है. नए साल को लेकर हम लोगों ने विशेष छूट दे रखी है. गेट एंट्री से लेकर तमाम झूलो और राइडिंग करने का खर्च मात्र 2200 होता है, लेकिन ऑफर प्राइस 1250 रुपए कर दिया गया है. 3 साल से 10 साल के बच्चों के लिए ₹1200 के बदले ₹750 रुपए रखा गया है." - राहुल कुमार, मैनेजर, जलालपुर फन

डीजे नाइट की व्यवस्थाः जलालपुर फन में नए साल को लेकर विशेष तैयारी है. 31 की रात और नए साल के स्वागत में लोग धमाल मचाते हैं. जलालपुर फन में डीजे नाइट की व्यवस्था की गई है. अपने परिवार के साथ नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं. खेल के साथ खाने-पीने की भी लोगों की इच्छा होती है. इसलिए यहां रेस्टोरेंट भी है. तरह-तरह के लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाते सकते हैं.

गन शूंटिंग प्वाइंट बनाया गया हैः जलालपुर के मैनेजर बताते हैं कि यहां पर ठहरने की व्यवस्था नहीं है. नए साल में हमलोगों की प्लानिंग है कि जो लोग दूर-दराज से आते हैं, उन्हें यहां पर ठहरने की व्यवस्था दी जाएगी. नए साल में गन शूंटिंग प्वाइंट और कई एडवेंचर को बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 31 दिसंबर की रात झूमेंगे पटनावासी, होटलों में किए गए खास इंतजाम, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

2023 ने नए साल 2024 के लिए दिखाए सपने, रिकॉर्ड और विकास की गाथा लिख रहा पूर्व मध्य रेल

बगहा में पर्यटकों के लिए सस्ता और खूबसूरत डेस्टिनेशन बना VTR, नए साल के जश्न को लेकर उमड़ी भीड़, होटलों में फुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.