पटना: बड़ा दिन की छुट्टी के साथ ही पटना के पार्क और पटना ज़ू में लगातार दर्शकों की संख्या बढ़ रही है. लोग अपने परिवार के साथ पार्क और ज़ू में आते हैं. कोरोना संक्रमण के गाइड लाइन के अनुसार पार्कों में भी थर्मल स्केनिंग कर दर्शकों का प्रवेश कराया जा रहा है.
बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री
पार्क हो या पटना ज़ू दर्शक प्रवेश के बाद खुलेआम गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. पार्क और पटना ज़ू आने वाले दर्शकों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रवेश से पहले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पार्क को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
पुलिस बल की होगी तैनाती
उद्यान प्रशासन ने पार्कों में बढ़ रहे भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था भी कर रखा है. किसी भी तरह की गड़बड़ी पार्क में ना हो, इसको लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवान भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं. निश्चित तौर पर नया साल आनेवाला है. इसको लेकर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोला गया है. साथ ही पटना ज़ू में ऑनलाइन टिकट की भी बुकिंग हो रही है. कुल मिलाकर दर्शकों को कोई दिक्कत नहीं हो इसकी पूरी तैयारी दिख रही है.
पटना के लोग पटना ज़ू और पार्कों में नए साल के जश्न मनाने पहुंचते हैं. फिलहाल कोरोना संक्रमण का समय है. ऐसे में एहतियात बरतना बहुत जरूरी है. ऐसे में अब देखना है कि नए साल के दिन पटना के पार्कों और ज़ू में कितनी संख्या में लोग पहुंचते हैं.