ETV Bharat / state

Patna Howrah Vande Bharat का किराया तय, 24 को PM मोदी करेंगे उद्घाटन, एक क्लिक में देखें फेयर चार्ट..

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 7:35 PM IST

बिहार के पटना से हावड़ा के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया (vande bharat train fare) तय कर लिया गया है. 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 26 सितंबर से इसका परिचालन शुरू हो जाएगा. इसके लिए फेयर चार्ट तैयार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन

पटनाः बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन परिचालन का उद्घाटन करेंगे. 26 सितंबर से यात्रियों के लिए ट्रेन चलने लगेगी. इसको लेकर रेट चार्ट तैयार किया गया है. जिसमें विभिन्न श्रेणी के लिए अलग अलग किराया तय किया गया है. पटना के अलावा रुट पर आने वाले अलग-अलग स्टेशन से भी किराया तय किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Patna Howrah Vande Bharat तीसरे ट्रायल के लिए रवाना, कल पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

पीएम करेंगे उद्घाटनः मालूम हो कि रविवार को प्रधानमंत्री 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सहित कुल 09 वंदे भारत ट्रेनों का के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. पटना जंक्शन पर 10.45 बजे से समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे.

6 घंटे 35 मिनट में तय होगी दूरीः बता दें कि यह बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले पटना रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है. पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी. इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटे 30 मिनट यात्रा का समय कम होगा. यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सभी दिन परिचालित की जाएगी.

दो श्रेणी के कोच लगेंगेः हावड़ा वंदे भारत में कुल 08 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 7 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी. इसके लिए अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग किराया तय किया गया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पटना से हावड़ा का किरायाः पटना से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपए तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2725 रुपए रखा गया है. जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 1160 रुपए तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपए तय किया गया है.

मोकामा से हावड़ा का किरायाः मोकामा से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपए तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2375 रुपए है. जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी का किराया 995 रुपए तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1340 रुपए है.

पटनाः बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन परिचालन का उद्घाटन करेंगे. 26 सितंबर से यात्रियों के लिए ट्रेन चलने लगेगी. इसको लेकर रेट चार्ट तैयार किया गया है. जिसमें विभिन्न श्रेणी के लिए अलग अलग किराया तय किया गया है. पटना के अलावा रुट पर आने वाले अलग-अलग स्टेशन से भी किराया तय किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Patna Howrah Vande Bharat तीसरे ट्रायल के लिए रवाना, कल पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

पीएम करेंगे उद्घाटनः मालूम हो कि रविवार को प्रधानमंत्री 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सहित कुल 09 वंदे भारत ट्रेनों का के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. पटना जंक्शन पर 10.45 बजे से समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे.

6 घंटे 35 मिनट में तय होगी दूरीः बता दें कि यह बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले पटना रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है. पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी. इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटे 30 मिनट यात्रा का समय कम होगा. यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सभी दिन परिचालित की जाएगी.

दो श्रेणी के कोच लगेंगेः हावड़ा वंदे भारत में कुल 08 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 7 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी. इसके लिए अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग किराया तय किया गया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पटना से हावड़ा का किरायाः पटना से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपए तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2725 रुपए रखा गया है. जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 1160 रुपए तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपए तय किया गया है.

मोकामा से हावड़ा का किरायाः मोकामा से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपए तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2375 रुपए है. जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी का किराया 995 रुपए तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1340 रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.